Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में आज से शुरू होगी अवैध निर्माण पर कार्रवाई, न्यू सिटी परियोजना के लिए अधिग्रहित की जाएगी 153 हेक्टेयर भूमि

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 12:53 PM (IST)

    Kanpur News न्यू कानपुर सिटी परियोजना के आसपास हो रहे अवैध निर्माणों की दैनिक जागरण ने तस्वीर दिखाई तो केडीए का अमला हरकत में आया। अफसरों ने दावा किया ...और पढ़ें

    Hero Image
    कानपुर में आज से शुरू होगी अवैध निर्माण पर कार्रवाई

    जागरण संवाददाता, कानपुर। न्यू कानपुर सिटी परियोजना के आसपास हो रहे अवैध निर्माणों की दैनिक जागरण ने तस्वीर दिखाई तो केडीए का अमला हरकत में आया। अफसरों ने दावा किया कि सोमवार से प्राधिकरण का दस्ता क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनावती मार्ग से सिंहपुर और सिंहपुर से कल्याणपुर के बीच में न्यू कानपुर सिटी योजना बसाई जानी है। 153 हेक्टेयर में बसने वाली योजना में किसानों से भी जमीन अधिग्रहण की जानी है। इसका मुआवजा 724 करोड़ देना होगा।

    बिल्डर करा रहे अवैध निर्माण

    शासन ने पहली किस्त के रूप में 150 करोड़ रुपये दिए हैं। जिलाधिकारी के साथ केडीए उपाध्यक्ष का कार्यभार देख रहे विशाख जी ने योजना लाने के लिए लगातार अफसरों के साथ बैठक कर रहे हैं। साथ ही आठ सदस्यीय कमेटी भी गठित कर दी है। हालांकि दस्ते की ढिलाई के चलते बिल्डर अवैध निर्माण कर रहे हैं।

    योजना के आसपास अक्टूबर 2017 से नक्शा स्वीकृति पर रोक लगी है। लान के आगे स्ट्रक्चर खड़ा करके गेस्ट हाउस, होटल और व्यावसायिक कांप्लेक्स बना रहे हैं। केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य ने बताया कि सोमवार से दस्ता भेजकर अवैध निर्माणों को रोकने के साथ ही कार्रवाई होगी।

    इसे भी पढ़ें: कानपुर में हलाल प्रमाणित उत्पादों का है बड़ा बाजार, मुस्लिम देशों में होता है निर्यात; आज से चलेगा अभियान