Move to Jagran APP

काउंटिंग पूरी होने से पहले BJP प्रत्याशी ने छोड़ा मैदान, यूपी की इस हॉट सीट पर सपा ने दर्ज की जीत

Sisamau By Election Result सीसामऊ विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 8629 वोटों से जीत दर्ज कर ली है। वहीं भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने काउंटिंग पूरी होने से पहले ही मैदान छोड़ दिया है। अवस्थी ने कहा कि हार की समीक्षा करेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे। इसे लेकर रणनीति बनाकर आगे काम करेंगे। हार-जीत लगी रहती है। जनता का खूब साथ मिला।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sat, 23 Nov 2024 12:44 PM (IST)
Hero Image
यूपी की इस हॉट सीट पर सपा ने दर्ज की जीत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। (Sisamau By Election Winners List 2024) सीसामऊ विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने रिकॉर्ड 8629 मतों जीत दर्ज कर ली है। नसीम को 20वें राउंट तक की मतगणना में कुल 69666 वोट मिले। बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 61037 वोट मिले हैं।

वहीं काउंटिंग पूरी होने से पहले ही भाजपा प्रत्याशी ने मैदान छोड़ दिया है। सुरेश अवस्थी अंतिम निष्कर्ष आने से पहले ही मतगणना स्थल छोड़कर बाहर निकल आए।

भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी बोले

हार की समीक्षा करेंगे। कहीं न कहीं चूक हुई। इसे लेकर रणनीति बनाकर आगे काम करेंगे। हार-जीत लगी रहती है। जनता का खूब साथ मिला।

बता दें 20 नवंबर को मतदान के दौरान सीसामऊ सीट पर जमकर हंगामा हुआ था। झड़पों के बीच 49.03 प्रतिशत वोट पड़े। मतदाताओं को रोकने के आरोप में चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने दारोगा अरुण कुमार सिंह व राकेश कुमार नादर को निलंबित कर दिया। फर्जी वोटिंग को लेकर 50 से अधिक लोग हिरासत में लिए गए।

किसी ने भाजपा उम्मीदवार की कार पर फेंक दिया, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। बूथ संख्या 53 में भाजपा अभिकर्ता जुबेर खान से अभद्रता की बात पता चलने पर सुरेश ने एसीपी को देख लेने की चेतावनी दी। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी भी मुखर दिखीं थी।

क्यों खाली हुई थी सीट

सीसामऊ सीट (Sisamau By Election Result) 2012 से सपा के इरफान सोलंकी के पास थी, जिनके आगजनी के मामले में जेल जाने पर उपचुनाव की दुंदुभि बजी। सपा ने उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को उतारा है, जबकि भाजपा ने अपने पुराने कार्यकर्ता सुरेश अवस्थी पर फिर विश्वास जताया था। बसपा से वीरेंद्र कुमार मैदान में थे।

कौन कब जीता

1974 : कांग्रेस के शिवलाल

1977 : जनता पार्टी के मोती राम

1980 : कांग्रेस की कमला दरियावादी

1985 : कांग्रेस की कमला दरियावादी

1989 : जनता दल के शिव कुमार बेरिया

1991 : भाजपा के राकेश सोनकर

1993 : भाजपा के राकेश सोनकर

1996 : भाजपा के राकेश सोनकर

2002 : कांग्रेस के संजीव दरियावादी

2007 : कांग्रेस के संजीव दरियावादी

2012 : सपा के इरफान सोलंकी

2017 : सपा के इरफान सोलंकी

2022: सपा के इरफान सोलंकी

इसे भी पढ़ें: UP ByElection Result: योगी की 'नाक' या सपा की 'साख', यहां पढ़ें यूपी की सभी सीटों का रिजल्ट; पूरी लिस्ट

इसे भी पढ़ें: यूपी में मतगणना के बीच DGP प्रशांत कुमार से क्यों मिले सीएम योगी? अखिलेश-मायावती के साथ हो गया बड़ा खेला!

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।