Move to Jagran APP

UP News: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारा छापा; इधर-उधर भागने लगीं युवतियां

कानपुर में गोविंद नगर स्थित स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर से तीन युवतियों को आपत्तिनजक सामान के साथ पकड़ा है साथ ही संचालक दंपती को गिरफ्तार किया। मामला की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि मकान मालिक की इसमें क्या भूमिका है।

By atul mishra Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 18 Nov 2024 09:30 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, कानपुर। बाबूपुरवा एसीपी की टीम ने गोविंद नगर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा देह व्यापार का अड्डा पकड़ा। स्पा सेंटर में तीन युवतियां मिलीं। पुलिस ने आरोपित संचालक दंपती को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।

एसीपी बाबूपुरवा अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांधी स्मारक स्कूल के पास तनुज विनायक के मकान में अंकित सोनकर और उसकी पत्नी शालू पिंक सैलून नाम से स्पा सेंटर चलाते थे। हालांकि उसकी आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था। इस पर रविवार को टीम के साथ छापेमारी की गई तो अफरातफरी मच गई। अंदर दो बेड पड़े हुए थे, जहां युवतियां आपत्तिजनक सामग्री के साथ मिलीं।

मौके से पांच मोबाइल फोन, दो क्यूआर कोड स्कैनर बरामद हुए। मामले में आरोपित दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं मकान मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

दिल्ली से भागी महिला को प्रेमी ने बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया

वहीं कानपुर में एक और मामला सामने आया जिसमें, एक सप्ताह पहले चार बच्चों की मां प्रेमी के साथ दिल्ली से भागकर नौबस्ता आ गई। यहां नौबस्ता में वह प्रेमी के साथ रहने लगी। इसी बीच बच्चों की याद आने पर प्रेमी से विवाद हुआ तो युवक ने बंधक बना लिया। महिला से सूचना पाकर पति आया और नौबस्ता पुलिस ने महिला को एक घर से बरामद किया।

हालांकि दंपती ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई से इन्कार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की।

थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि दिल्ली निवासी महिला चार बच्चों की मां है। दिल्ली में काम करने के दौरान उसके नौबस्ता निवासी तरुण से प्रेम संबंध हो गए। कुछ दिन पहले वह बच्चों को छोड़कर शहर आ गई और नौबस्ता बजरंग चौराहे के पास उसके साथ रहने लगी। उसे बच्चों की याद आई तो तरुण से विवाद हुआ। जिस पर महिला ने पति को सूचना दी।

रविवार को शहर आए पति ने नौबस्ता पुलिस से मदद मांगी। महिला को बरामद कर पति के सिपुर्द कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।

इसे भी पढ़ें: झांसी के NICU अग्निकांड में एक और नवजात की मौत, प्रशासन का दावा- 11वीं मौत बर्न इंजरी से नहीं बीमारी से हुई

इसे भी पढ़ें: 'बटेंगे तो कटेंगे' पर शिवपाल यादव ने दिया रिएक्शन, योगी सरकार को लेकर कह दी ये बड़ी बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।