Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महोबा : मसा का आपरेशन कराने गई थी युवती, झोलाछाप ने लगाया इंजेक्शन और कुछ ही देर में हो गई मौत

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Jan 2022 04:54 PM (IST)

    युवती के गले के पास एक मसा था उसका आपरेशन कराने के लिए युवती अपनी छोटी बहन ऊषा के साथ गांव के ही झोलाछाप के पास गई थी। झोलाछाप ने मसा वाले स्थान को सुन्न करने के लिए इंजेक्शन लगाया। तभी कुछ क्षण बाद ही फूलवती गश खाकर गिर गई।

    Hero Image
    महोबा में झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगाने से युवती की मौत ।

    महोबा, जागरण संवाददाता। थाना श्रीनगर के ग्राम सिजहरी में शनिवार की सुबह गांव के झोलाछाप ने युवती को इंजेक्शन लगाया, कुछ देर बाद ही युवती गश खाकर गिर गई। स्वजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां पर डा. गुलशेर ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 16 फरवरी काे युवती की शादी थी। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया था। पिता ने श्रीनगर थाने में आरोपित झोलाछाप के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम निवासी शंकरलाल कुशवाहा की 21 वर्षीय पुत्री फूलवती की शादी कुलपहाड़ निवासी पवन के साथ होनी थी। युवती के गले के पास एक मसा था, उसका आपरेशन कराने के लिए युवती शनिवार को अपनी छोटी बहन ऊषा के साथ गांव के ही झोलाछाप के पास गई थी। पिता ने बताया कि झोलाछाप ने मसा वाले स्थान को सुन्न करने के लिए इंजेक्शन लगाया। तभी कुछ क्षण बाद ही फूलवती गश खाकर गिर गई। छोटी बहन ने स्वजन को सूचना दी। स्वजन तत्काल फूलवती को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डा. ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता और चाचा लल्लू ने बताया कि 16 फरवरी को पुत्री की शादी कुलपहाड़ में होनी थी।