यहां बन रही न्यू कानपुर सिटी, इस योजना को तीन चरण में लाने की तैयारी, जानें क्या है खास
न्यू कानपुर सिटी योजना को अब तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में बुनियादी ढांचा, दूसरे में आवासीय क्षेत्र और तीसरे में वाणिज्यिक क्षेत्र विकसि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कानपुर। न्यू कानपुर सिटी योजना को अब तीन चरण में लाने की तैयारी केडीए कर रहा है। मास्टर प्लान न पास होेने के कारण 36हेक्टेयर व्यावसायिक जमीन आवासीय में भू- परिवर्तन नहीं हो पाया है। इसके कारण रियल एस्टेट अधिनियम (रेरा) से भी पूरी योजना की स्वीकृति नहीं मिल पायी। वहीं 153.13 हेक्टेयर जमीन में 89.69 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण होनी है।
अभी तक सिर्फ 60 हेक्टेयर ही जमीन अधिग्रहित हो पायी है। इसके तहत 50-50 हेक्टेयर में तीन फेस में योजना लाने का खाका तैयार हो रहा है। तीन माह में पहला चरण लाने में अमला जुट गया है। इसके लिए रेरा में योजन स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा है। साथ ही योजना में विकास कार्य कराने के लिए टेंडर कराए जा रहे है।
मैनावती मार्ग से सिंहपुर और सिंहपुर से कल्याणपुर के बीच में केडीए न्यू कानपुर सिटी योजना ला रहा है। पहले 153.13 हेक्टेयर में योजना आ रही थी अब 50 हेक्टेयर की तीन फेज में योजना लायी जा रही है। केडीए के मुख्य नगर नियोजक मनोज कुमार ने बताया कि मास्टर प्लान न पास होने के कारण न्यू कानपुर सिटी योजना में आने वाली 36 हेक्टेयर व्यावसायिक जमीन अभी तक आवासीय के रूप में भू परिवर्तन नहीं हो पाया है। इसके लिए तीन चरण में योजना लाने की तैयारी हो रही है। रेरा में स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
यह होंगे कार्य
ग्रुप हाउसिंग प्लाट, स्कूल, नर्सिंगहोम, सबस्टेशन होटल, शापिंग माल, मल्टीलेवल पार्किंग व कन्वेंशन सेंटर भी विकसित होगे। ग्रीनएरिया के साथ ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निर्माण कराया जाएगा।
योजना का हाल
- योजना शुरू हुई - वर्ष 1996
- गांव - संभलपुर, गंगपुर चंकबदा, सिंहपुर कछार, हिंदूपुर व बैरी अकबरपुर
- जमीन - 153.31 हेक्टेयर
- केडीए की जमीन - 56.11 हेक्टेयर
- ग्राम समाज की जमीन - 8.05 हेक्टेयर
- किसानों की - 89.69 हेक्टेयर
- जमीन अभी तक अधिग्रहीत - 60 हेक्टेयर
- अब तक मुआवजे में धन दिया - 300 करोड़
- अधिग्रहण के लिए शासन ने दिए - 150 करोड़
- केडीए बोर्ड ने दिए - 150 करोड़
- केंद्र सरकार ने विकास के लिए दिए - 183.5 करोड़ रुपये
- विकास कार्य कराए जा रहे - दो सौ करोड़ रुपये से

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।