Water Supply: यूपी के इस जिले में जलापूर्ति ठप, आज से तीन दिन तक 30 मुहल्लों में नहीं आएगा पानी
गुजैनी माडल रोड और बर्रा बाईपास चौराहे पर लीकेज ठीक करने के लिए गुजैनी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 15 मार्च से 17 मार्च तक बंद रहेगा। जलकल विभाग के जोन पांच ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कानपुर। गुजैनी माडल रोड और बर्रा बाईपास चौराहे पर लीकेज ठीक करने के लिए गुजैनी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 15 मार्च से 17 मार्च तक बंद रहेगा। जलकल विभाग के जोन पांच के अधिशासी अभियंता डा. पीके सिंह ने बताया कि 15 मार्च को लीकेज ठीक करने के चलते जलापूर्ति बंद हो जाएगी। जलकल अन्य स्रोतों के माध्यम से शाम को जलापूर्ति करेगा। प्लांट बंद होने से बर्रा एक से सात, रतनलाल नगर, दबौली, गुजैनी, उस्मानपुर, साकेत नगर समेत 30 मुहल्लों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
पेयजल वसूली के लिए चलाया अभियान, 40 हजार रुपये हुए जमा
कोंच : जल संस्थान पेयजल की बकाया पड़ी आठ करोड़ की धनराशि को उपभोक्ताओं से वसूलने के लिए अब सख्ती कर रहा है। गुरुवार को बकायादारों के जहां छह कनेक्शन काटे गए वहीं 40 हजार रुपये की वसूली भी की गई। जल संस्थान इन दिनों वसूली अभियान चला रहा है। नगर ने वैसे तो अब मात्र 2285 उपभोक्ता ही पानी के कनेक्शन वाले बचे हैं।
अधिकतर उपभोक्ताओं ने दूषित पेयजल आपूर्ति के चलते कनेक्शन कटा रखे हैं। हालांकि वर्षो पूर्व डाली गई पेयजल पाइप लाइन के पुनर्गठन के लिए विभाग प्रयासरत है। जल निगम ने नगर की पेयजल पाइप लाइन बदलने और नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 56 करोड़ रुपये की कार्य योजना बनाकर स्वीकृति के लिए शासन को भेजी है।
इसके बीच जल संस्थान इस मार्च महीने में बकायादारों से अधिक से अधिक वसूली कर राजस्व को बढ़ाना चाह रहा है। इसके लिए गुरुवार को मुहल्ला भगत सिंह, पटेल नगर में वसूली अभियान चलाया गया। अवर अभियंता आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के दौरान छह बड़े बकायेदारों के पेयजल कनेक्शन काटे गए हैं। 40 हजार रुपये भी बकायेदारों से वसूले गए हैं। उन्होंने कहा कि कार्रवाई से बचने के लिए बकायेदार बकाया धनराशि को जमा कर दें नहीं तो कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।