झमाझम बारिश से कानपुर पानी-पानी फिर भी 10 लाख लोग रहेंगे प्यासे, अगले तीन दिन तक रहेगी परेशानी
पिछले 3 दिनों से शहर में झमाझम बारिश हो रही है जिसके चलते पूरा शहर टापू में तब्दील हो गया है। इसके बावजूद भी शहर की 10 लाख आबादी अगले 3 दिनों तक पानी ...और पढ़ें

कानपुर जागरण संवाददाता। शहर में पिछले 3 दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, जिसके चलते पूरा शहर जलमग्न हो गया है। इसके बावजूद शहर की 10 लाख आबादी अगले 3 दिनों तक पानी की समस्या से जूझेगी। दरअसल विजय नगर चौराहा और फायर स्टेशन फजलगंज के पास लीकेज को ठीक करने के लिए जल निगम 16 से 19 सितंबर तक गंगा बैराज ट्रीटमेंट प्लांट बंद रखेगा।
दो जगह पाइप लीकेज बना कारण
जल निगम के परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि दो जगह पाइप में लीकेज के कारण पानी बह रहा है। लीकेज ठीक करने में तीन दिन लग जाएंगे। इस दौरान बैराज से रोज होने वाली छह करोड़ लीटर जलापूर्ति ठप होने से दस लाख लोगों को पेयजल के लिए जूझना पड़ेगा। आज शाम से जलापूर्ति बंद कर दी जाएगी, जो 20 सितंबर की सुबह बैराज से फिर शुरू होगी।
इन इलाकों में बंद होगी सप्लाई
अगले तीन दिनों तक दर्शनपुरवा, सर्वोदय नगर, काकादेव, रावतपुर, कंपनी बाग, नवाबगंज, विष्णुपुरी, रामबाग, बेकनगंज, विजय नगर, शास्त्रीनगर, बर्रा, गोविंदनगर, निरालानगर, फूलबाग, गांधीग्राम, श्यामनगर और ग्वालटोली में पानी की सप्लाई बंद रहेगी। इन इलाकों में लगभग 10 लाख की आबादी है जिन्हें अब पानी के लिए किसी दूसरे स्त्रोत का इंतजाम करना पड़ेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।