UPPCL : 18 लोगों के घर में जल रही थी चोरी की बिजली, विजीलेंस को चल गया पता- सुबह होते ही...
सोरों ब्लाक क्षेत्र के गांव नमैनी बरवारा फीडर पर स्थित गांव सियपुर और बढवारी खुर्द में शुक्रवार की सुबह बिजली विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। जिसमें गांव और आसपास के गांव निवासी 18 बिजली चोरों को चिन्हित किया। इनके खिलाफ विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गांव सियरपुर की राजन श्री प्रेम देवी रेशमा देवी पिंकी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
संस, जागरण.कासगंज : सोरों ब्लाक क्षेत्र के गांव नमैनी बरवारा फीडर पर स्थित गांव सियपुर और बढवारी खुर्द में शुक्रवार की सुबह बिजली विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। जिसमें गांव और आसपास के गांव निवासी 18 बिजली चोरों को चिन्हित किया।
इनके खिलाफ विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गांव सियरपुर की राजन श्री, प्रेम श्री, ज्ञान देवी, देवकी, राजपाल, सुधा देवी, रेशमा देवी, पिंकी, निर्मला देवी, सूर्जा देवी, प्रेमपाल, उषा देवी और गांव बढवारी खुर्द की रेशमा देवी, सत्यवती, ओमेंद्र सिंह, भूदेवी, यशवीर सिंह, धीरपाल सिंह हैं। जिन्हें बिजली विभाग की टीम और विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। क्षेत्र के एसडीओ कृष्ण गोपाल अग्रवाल ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ अभियान जारी है और लगातार जारी रहेगा।
उलीपुर गांव में मिला अज्ञात युवक का शव
सुन्नगढ़ी कोतवाली क्षेत्र के गांव उलीपुर में किसान दीवारीलाल के खेत में अज्ञात युवक का मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के काफी प्रयास किए। लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। कोतवाली पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र देखने में 35 वर्ष प्रतीत हो रही है। काले रंग की पेंट व मुंगिया रंग की फुल बाजू की शर्ट पहने है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।