Air India Express: लखनऊ से रस अल खैमाह के लिए सीधी उड़ान 8 दिसंबर से, डेट और टाइमिंग शेड्यूल जारी
लखनऊ से रस अल खैमाह के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी उड़ान 8 दिसंबर से फिर शुरू होने जा रही है। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संचालित होने वाली इस उड़ान (आई एक्स 124) के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह उड़ान सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को लखनऊ से रात 9:10 बजे रवाना होगी।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। कई महीने से बंद चल रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की लखनऊ से रस अल ख़ैमाह के लिए सीधी उड़ान फिर से शुरू होगी। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से यह उड़ान आठ दिसंबर को शुरू होगी।
यूएई के रस अल ख़ैमाह के लिए लखनऊ से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान आठ दिसंबर से
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने विमान की बुकिंग शुरू कर दी है। विमान आई एक्स 124 लखनऊ से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रात 9.10 बजे रवाना होगा। रात 12.30 बजे यह विमान रस अल ख़ैमाह पहुंचेगा। वापसी में विमान आई एक्स 125 रस अल ख़ैमाह से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रात 1.30 बजे रवाना होकर लखनऊ सुबह 6.30 बजे पहुंचेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।