Move to Jagran APP

UP By Election 2024: सीएम योगी आज कटेहरी और मझवां में करेंगे जनसभा, भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट

मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ शुक्रवार को दिन में 11 बजे अंबेडकरनगर के डाढ़ी का मैदान कटेहरी में जनसभा करेंगे। यहां से भाजपा ने धर्मराज निषाद को मैदान में उतारा है। योगी की दूसरी जनसभा मझवां विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या के लिए होगी। यह जनसभा चंदईपुर में आयोजित की गई है। मुख्‍यमंत्री योगी भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।

By Shobhit Srivastava Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 15 Nov 2024 07:51 AM (IST)
Hero Image
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार व शनिवार दो दिन उपचुनाव वाली सीटों को एक बार फिर से मथेंगे। शुक्रवार को योगी दो चुनावी रैली करेंगे। वह अंबेडकरनगर की कटेहरी व मीरजापुर की मझवां विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। इससे पहले भी मुख्यमंत्री 10 नवंबर को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को दिन में 11 बजे अंबेडकरनगर के डाढ़ी का मैदान कटेहरी में जनसभा करेंगे। यहां से भाजपा ने धर्मराज निषाद को मैदान में उतारा है। योगी की दूसरी जनसभा मझवां विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या के लिए होगी। यह जनसभा चंदईपुर में आयोजित की गई है।

कल फूलपुर और खैर में चुनावी जनसभा

मुख्यमंत्री शनिवार 16 नवंबर को फूलपुर व खैर में चुनावी जनसभा करेंगे। फूलपुर से दीपक पटेल भाजपा के प्रत्याशी हैं। इसी प्रकार खैर से सुरेंद्र दिलेर चुनाव मैदान में हैं। योगी शनिवार को ही कानपुर की सीसामऊ व गाजियाबाद में रोड शो भी करेंगे। सीसामऊ से भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, गाजियाबाद से संजीव शर्मा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

हिंदुत्व के एजेंडे को धार देगी भाजपा

नौ सीटों पर हो रहे विधानसभा के उपचुनाव के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने संघ और भाजपा नेताओं के साथ समन्वय बैठक की। उन्होंने उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा के साथ ही मौजूदा राजनीतिक हालात पर बात की। विपक्ष के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की काट के लिए हिंदुत्व के एजेंडे को और धार देने का निर्णय लिया गया। उपचुनाव में सामाजिक समीकरण साधने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

संघ भी झोंकेगे पूरा ताकत

राजधानी के मोहनलालगंज स्थित प्रकृति भारती में हुई इस बैठक में संघ की ओर से अरुण कुमार शामिल हुए। वे भाजपा के पालक अधिकारी का दायित्व निभा रहे हैं। संघ भी लोकसभा चुनाव में पिछड़ों और दलित जातियों में सेंधमारी को लेकर चिंतित है। उपचुनाव के अंतिम दिनों में संघ भी मुख्य संघर्ष वाली सीटों करहल, कुंदरकी, सीसामऊ और कटेहरी में पूरी ताकत झोकेंगा।

संघ के हिंदुत्व के एजेंडे को इन दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आगे बढ़ा रहे हैं। गुरुवार की बैठक में कई मुद्दों पर सरकार और संगठन के सुर अलग-अलग मीडिया में आने को लेकर भी चिंता जताई गई। संघ और विचार परिवार के संगठनों के आपसी तालमेल और उनसे जुड़े कई अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। 

यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव में PDA की काट के लिए हिंदुत्व के एजेंडे को धार देगी भाजपा, इन चार सीटों पर संघ भी झोंकेगा पूरी ताकत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।