दिलजीत दोसांझ ने लखनऊ में खाया मक्खन मलाई, 80 की जगह दुकानदार को दे दिए 500 रुपये, फिर...
Diljit Dosanjh lucknow दिलजीत दोसांझ शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में अपने कॉन्सर्ट के लिए आए हैं। दिलजीत दोसांझ ने नवाबी नगरी में चौक में 100 ग्राम मक्खन मलाई का लुत्फ उठाया। उन्होंने इसके लिए दुकानदार को 500 रुपये भुगतान भी किया। हालांकि इतनी मक्खन मलाई केवल 80 रुपये में मिल जाती है लेकिन दोसांझ ने दुकानदार से बाकी पैसे नहीं लिए।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। प्रख्यात गायक दिलजीत दोसांझ ने नवाबी नगरी में चौक में 100 ग्राम मक्खन मलाई का लुत्फ उठाया। उन्होंने इसके लिए दुकानदार को 500 रुपये भुगतान भी किया। हालांकि, इतनी मक्खन मलाई केवल 80 रुपये में मिल जाती है, लेकिन दोसांझ ने दुकानदार से बाकी पैसे नहीं लिए। वह दुकान पर करीब पांच-सात मिनट तक ठहरे।
दुकानदार के साथ फोटो भी खिंचवाई
इकाना स्टेडियम में है दिलजीत का लाइव कंसर्ट
दिलजीत का लाइव म्यूजिक कंसर्ट शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में है। कंसर्ट में बड़ी तादाद में लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने तैयारी की है। सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर रूट डायवर्ट कर दिया है। साथ ही इस दौरान 'क्या करें और क्या नहीं' इसको लेकर भी एडवाइजरी जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें: होटल की बालकनी से कुछ लोग कर रहे थे ताका-झांकी, Diljit Dosanjh ने चलते कॉन्सर्ट को रोक ले ली चुटकी
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में पहली बार छोटे विमानों से यात्रा कर सकेंगे पर्यटक, मिलेगी आठ सीटर विमान की सुविधा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।