उत्तर प्रदेश में पहली बार छोटे विमानों से यात्रा कर सकेंगे पर्यटक, मिलेगी आठ सीटर विमान की सुविधा
उत्तर प्रदेश में पर्यटकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की जा रही है। अब वे आठ सीटर छोटे विमानों से पर्यटन स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। पहले चरण में लखनऊ से दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के लिए 25 नवंबर से यह सुविधा शुरू की जाएगी। इस सुविधा के लिए पर्यटन विभाग ने जेट सर्व कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
मनोज त्रिपाठी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पर्यटकों को अब पहली बार आठ सीटर छोटे विमानों से पर्यटन स्थलों की यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पहले चरण में लखनऊ से दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के लिए 25 नवंबर से यह सुविधा शुरू करने की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। इसे लेकर जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ पर्यटन विभाग के बीच गुरुवार को करार हो गया। लखनऊ से दुधवा के बीच 226 किलोमीटर की हवाई यात्रा के लिए पांच हजार रुपये देने होंगे।
हवाई मार्गों से जोड़े जा रहे पर्यटन स्थल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पर्यटन विभाग ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों को हवाई मार्गों से भी जोड़ने की प्रक्रिया पर तेजी के साथ काम शुरू कर दिया है।
अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण के साथ ही विभिन्न शहरों से शुरू की गई आधा दर्जन से ज्यादा सीधी हवाई सेवाएं बंद होने के बाद पर्यटन विभाग ने योजना में बदलाव किया है।
अब बड़े विमानों की बजाय प्रदेश में पहली बार पर्यटकों के लिए छोटे विमानों की सेवाएं देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पर्यटन विभाग जेट सर्व कंपनी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर कर चुका है।
खीरी महोत्सव में मिल सकती है सुविधा
विभाग की कोशिश है कि लखीमपुर खीरी के स्थापना दिवस पर 25 नवंबर को आयोजित होने वाले खीरी महोत्सव के मौके पर दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के लिए पर्यटकों को हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाए।
प्रदेश में ईको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लखीमपुर-खीरी के पलिया कलां में स्थित हवाई अड्डे के विस्तार पर सरकार पहले से काम कर रही है। पलिया में वर्ष 1996 में 1,753 मीटर लंबी व 50 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का निर्माण किया गया था। इसके विस्तार के लिए 274.22 करोड़ रुपये खर्च कर 265.19 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। इस हवाई पट्टी को कर कम से कम 72 सीटों वाले विमान को उतरने लायक बनाया जा रहा है।
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में आने वाले पर्यटकों को हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध होने से पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। पिछले पर्यटन सत्र में यहां 56 हजार पर्यटकों ने भ्रमण किया था। हवाई यात्रा की सुविधा मिलने के बाद दुधवा के जंगलों के साथ सुहेली और मोहाना नदी के विहंगम दृश्य भी पर्यटकों को सुखद अहसास कराएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।