Move to Jagran APP

महाकुंभ के लिए 220 और पुलिस बेड़े के लिए 1035 वाहन खरीदेगी सरकार, बोलेरो-स्कॉर्पियो लिस्ट में शामिल

कैबिनेट बैठक में महाकुंभ आयोजन के लिए 220 नए वाहन खरीदने और देश-विदेश में रोड शो आयोजित करने की स्वीकृति दी गई। वाहन खरीद पर 27.48 करोड़ रुपये खर्च होंगे जबकि प्रति रोड शो 20-25 लाख रुपये खर्च का अनुमान है। पुलिस विभाग के लिए 1035 नए वाहन खरीदने को मंजूरी दी गई। इनमें एटीएस जिलों और सुरक्षा मुख्यालय के लिए वाहन शामिल हैं।

By Manoj Kumar Tripathi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 22 Nov 2024 07:44 PM (IST)
Hero Image
महाकुंभ के लिए 220 वाहन खरीदेगी सरकार- प्रतीकात्मक तस्वीर।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। कैबिनेट की बैठक में महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए 220 नए वाहन खरीदने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें 40 महिंद्रा बोलेरो नियो, 160 बोलेरो डीआइ व 20 मोबाइल बसें शामिल हैं। इसके साथ ही महाकुंभ के प्रचार के लिए देश के विभिन्न शहरों सहित थाईलैंड, नेपाल, इंडोनेशिया व मारीशस में रोड शो निकालने की भी स्वीकृति कैबिनेट की बैठक में दी गई है।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया महाकुंभ के लिए बसों की खरीद व रोड शो पर आने वाला खर्च नगर विकास विभाग उठाएगा। उन्होंने बताया कि 200 बोलेरो व 20 मोबाइल बसों की खरीद पर 27.48 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनका इस्तेमाल महाकुंभ के आयोजन के दौरान किया जाएगा।

इसी प्रकार महाकुंभ के प्रचार के लिए दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, गुवाहाटी, पटना, लखनऊ सहित देश के लगभग सभी बड़े शहरों में रोड शो निकाला जाएगा। साथ ही चार अन्य देशों में भी रोड शो निकालने पर प्रति रोड शो करीब 20 से 25 लाख रुपये का खर्च आएगा। यह राशि नगर विकास विभाग के बजट से खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि महाकुंभ में भारत सहित तमाम देशों के श्रृद्धालु भाग लेंगे।

पुलिस के बेड़े में शामिल होंगे 1,035 नए वाहन

पुलिस में आधुनिक संसाधनों के साथ ही वाहनों का बेड़ा भी बढ़ाया जा रहा है। कैबिनेट ने पुलिस विभाग के लिए अलग-अलग चार प्रस्तावों के तहत 1,035 नए वाहनों की खरीद को स्वीकृति प्रदान की है। इनमें जिलों में कबाड़ हो चुके वाहनों के स्थान पर नए वाहन खरीदे जाने का प्रस्ताव भी शामिल है।

आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के 37 खराब वाहनों के स्थान पर नए वाहन खरीदे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा एटीएस के विस्तार को देखते हुए 23 अन्य नए वाहन भी खरीदे जाएंगे। जबकि सुरक्षा मुख्यालय अतिविशिष्ट/विशिष्ट महानुभावों की सुरक्षा में फ्लीट के लिए 76 महिंद्रा स्कार्पियाे खरीदेगा। जिलों में कबाड़ हो चुके वाहनों के स्थान पर 899 नए वाहन खरीदे जाएंगे।

थाने के लिए भूूमि आवंटन की अवधि बढ़ी वाराणसी में थाना कैंट को विभाजित कर नए थाने लालपुर-पांडेयपुर के निर्माण के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की 2,530 वर्ग मीटर भूमि गृह विभाग को मुफ्त में प्रदान की गई थी। कैबिनेट ने इस भूमि के उपयोग के आवंटन की अवधि तीन वर्ष और बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।