Lucknow News: शादी समारोह में शामिल होने आए व्यापारी की रकाबगंज रेलवे पुल से गिरकर मौत
लखनऊ के रकाबगंज रेलवे पुल से गिरकर कानपुर के एक व्यापारी की मौत हो गई। वह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे और अकेले ही टहलने निकले थे। पुल पर अंधेरा और रेलिंग न होने के कारण वह पटरी पर गिर गए और सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो गई। लाेगों ने पुल पर रेलिंग लगवाने की मांग की है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। रकाबगंज रेलवे पुल से गिरकर रविवार रात कानपुर के व्यापारी की मौत हो गई। परिवार के साथ वह पांडेयगंज स्थित रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए थे।
शाम को अकेले ही टहलने निकले थे
कानपुर के सीसामऊ निवासी सागर के मुताबिक, पिता सुनील कुमार श्रीवास्तव (50) मां सुशीला और बहन रितिका के साथ पांडेयगंज स्थित रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए थे। रविवार देर शाम को पिता सुनील अकेले ही टहलने निकले थे। वह टहलते हुए रकाबगंज पुल पर आ गए। इस बीच वह पुल से नीचे पटरी पर आग गिरे।
सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। काफी देर बाद भी वापस न लौटने पर बहन रितिका ने पिता सुनील के मोबाइल पर कई बार फोन किया पर संपर्क नहीं हो पाया। रात करीब 10 बजे पिता के मोबाइल से जीआरपी ने हादसे की सूचना दी। आनन- फानन में उन्हें बलरामपुर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रेलिंग होती तो बच जाती जान
सागर का आरोप है कि रकाबगंज पुल पर अंधेरा और रेलिंग न होने से पिता सुनील की जान चली गई। पुल पर अंधेरा और रेलिंग न होने से वह अंदाजा नहीं लगा सके और हादसा हो गया। रेलिंग होती तो उनकी जान बच जाती है। आसपास के लोगों ने भी रेलिंग लगवाने की मांग की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।