माता प्रसाद पांडेय ने संभल हिंसा को लेकर बीजेपी को कठघरे में किया खड़ा, कहा- सरकार का लोकतंत्र में विश्वास नहीं
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने संभल की घटना को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। मंगलवार को सपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है और वह चाहती है कि उत्तर भारत में सांप्रदायिक तनाव बना रहे। उन्होंने कहा कि हम विधानसभा में संभल के साथ ही बहराइच मामले पर भी सरकार को बेनकाब करेंगे।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने संभल की घटना को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। मंगलवार को सपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है और वह चाहती है कि उत्तर भारत में सांप्रदायिक तनाव बना रहे। उन्होंने कहा कि हम विधानसभा में संभल के साथ ही बहराइच मामले पर भी सरकार को बेनकाब करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल घटना की निष्पक्ष जांच के लिए मेरे नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया था। मुझे आज ही जाना था, लेकिन पुलिस महानिदेशक के अनुरोध पर फिलहाल तीन दिनों के लिए दौरा स्थगित कर दिया है।
डीजीपी ने भरोसा दिलाया है कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच कराएंगे। पुलिस की गोली से मौत न होने के सवाल पर कहा कि पुलिस सरकारी बंदूक से गोली कम चलाती है। इनके मालखाने में कई तरह के असलहे होते हैं, जब जरूरत पड़ती है वह उसका प्रयोग करते हैं। सवाल उठाया कि, वहां चार लड़के मारे गए, क्या चारों ने एक-दूसरे को गोली मारी। कहा, पुलिस अपने बचाव के लिए कुछ भी कह सकती है। उत्तर भारत में ही ऐसी घटनाएं इसलिए हो रहीं हैं क्योंकि सरकार की मानसिकता ही ऐसी है।
इससे पहले नई दिल्ली में संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि संभल के सांसद और विधायक समेत सैकड़ों लोगों को जबरन फंसाया जा रहा है, उन पर मुकदमे लिए जा रहे हैं। साथ ही उन्होने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। संविधान दिवस पर बात करते हुए सपा प्रमुख ने कहा- "संविधान दिवस के लिए सभी को बधाई। सच्चा उत्सव तभी है जब सब संविधान के रास्ते पर चले। संविधान के रास्ते पर चलकर सच्चा उत्सव मना सकते हैं। हम सब सच्चे समाजवादी संविधानवादी लोग हैं। संविधान हमारे पीडीए का प्रकाश स्तंभ है। हम वो समाजवादी नहीं जो संविधान को कोरा कागज समझते हो।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।डिप्टी कलेक्टर दीपक चौधरी को सौंपी गई मजिस्ट्रीयल जांच
संभल बवाल को लेकर डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने मजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश दिए हैं। जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर को लेकर चल रहे सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद लोगों की मौत हुई थी, जिसमें अब जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर दीपक चौधरी को जांच अधिकारी नामित किया है। इसमें जांच अधिकारी ने भी घटना के संबंध में वीडियो, फोटो और अन्य प्रस्तुत करने के लिए 28 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक का समय दिया है।