PCS Pre Exam Date 2024: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की डेट बदली, यूपी लोक सेवा आयोग ने की घोषणा
PCS Pre Exam Date 2024 - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस- 2024 (प्रारंभिक) परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 22 दिसंबर को होगी। सुबह 930 से 1130 और दोपहर 230 से 430 की पाली में होगी। इससे पहले आयोग ने यह परीक्षा सात और आठ दिसंबर को प्रस्तावित की थी। साथ ही परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू कर दिया था।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस- 2024 (प्रारंभिक) परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 22 दिसंबर को होगी। सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 से 4:30 की पाली में होगी।
इससे पहले आयोग ने यह परीक्षा सात और आठ दिसंबर को प्रस्तावित की थी। साथ ही परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू कर दिया था। वहीं छात्र दो दिवसीय परीक्षा और नॉर्मलाइजेशन का विरोध करते हुए वनडे-वन शिफ्ट परीक्षा की मांग और नॉर्मलाइजेशन के विरोध में सोमवार से आयोग पर आंदोलन शुरू कर दिया था।
इस प्रकरण में छात्र आंदोलन पर झुकते हुए आयोग ने गुरुवार को पीसीएस की परीक्षा पूर्व की भांति एक दिवस में कराने का निर्णय लिया था। इसके बाद शुक्रवार को आयोग ने 22 दिसम्बर परीक्षा की तिथि घोषित कर दी।
मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बाद आयोग ने लिया फैसला
आयोग की ओर से बताया गया कि प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में रखते हुए पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तिथि को बदलते हुए नई तिथि 22 दिसंबर घोषित की है। यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रतियोगी छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए की गई पहल के बाद लिया गया है।
आयोग ने कहा, प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए, अब यह परीक्षा एक ही दिन में संपन्न कराई जाएगी। पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो दिनों में आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब इसे एक ही दिन में दो पालियों में आयोजित किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।