Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगा स्वच्छ गंगाजल, स्नान से तीन दिन पहले बंद होंगी कानपुर-उन्नाव की टैनरी
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं को स्वच्छ गंगाजल मिले इसके लिए सरकार ने तैयारी कर ली है। कानपुर और उन्नाव की टेनरियों को प्रमुख स्नान से तीन दिन पहले बंद कर दिया जाएगा। अलीगढ़ मुरादाबाद मेरठ बिजनौर सहारनपुर बागपत मुजफ्फरनगर और शामली में प्रमुख स्नान से पांच से नौ दिन पहले उद्योग बंद कराए जाएंगे। बता दें प्रशासन महाकुंभ को लेकर बड़ी तैयारी कर रही है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं को स्वच्छ गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने तैयारी कर ली है। सभी छह प्रमुख स्नान शुरू होने के तीन दिन पहले से ही कानपुर व उन्नाव की टैनरी बंद करा दी जाएंगी, ताकि इनसे निकलने वाला गंदा व रंगीन पानी गंगा नदी में न जा सके।
अलीगढ़, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर व शामली आदि में प्रमुख स्नान से पांच से नौ दिन पहले उद्योग बंद कराए जाएंगे। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उद्योगों की बंदी का प्रस्ताव तैयार कर मुख्य सचिव के पास भेज दिया है। वहां से हरी झंडी मिलते ही उद्योग बंद किए जाएंगे।
महाकुंभ में छह प्रमुख स्नान पड़ रहे
इस बार प्रयागराज महाकुंभ में छह प्रमुख स्नान पड़ रहे हैं। इनमें 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, तीन फरवरी को वसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा व 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान है।इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ में आग बुझाएंगे फायर फाइटिंग रोबोट, एडीजी ने परखीं तैयारियां
योगी सरकार महाकुंभ के लिए बड़ी तैयारी कर रही है। श्रद्धालुओं को स्वच्छ गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। सिंचाई विभाग को गंगा में पर्याप्त पानी छोड़ने के लिए कहा गया है, जबकि नगर विकास विभाग को अनटैप नालों को टैप करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को गंगा की नियमित निगरानी के लिए कहा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।