'भाजपा उपचुनाव वोट से नहीं खोट से चाहती है जीतना', अखिलेश ने अफसरों को चेताया, कहा- पेंशन-पीएफ, इज्जत सब कुछ जाएगी
UP By-Election 2024 उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ये चुनाव वोट से नहीं बल्कि खोट से जीतना चाहती है। सपा प्रमुख ने चेतावनी देते हुए कहा कि बेईमान अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव के मतदान के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। सपा मुखिया अधिकारियों पर भी बरसे। उन्होंने कहा, भाजपा उपचुनाव वोट से नहीं, खोट से जीतना चाहती है।
अखिलेश ने दावा किया कि इस उपचुनाव का परिणाम हमारे पक्ष में आएगा, लेकिन कल कोर्ट को फैसला इनके (अधिकारी) खिलाफ जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग बेईमान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। सबकी नौकरी जाएगी। पीएफ, पेंशन भी जाएगा। समाज में इज्जत जाएगी। बेइमानी का ठप्पा लगाकर इनका जीवन बर्बाद हो जाएगा। मैंने मुख्य चुनाव आयुक्त से बात की है, उन्होंने बेइमानी करने वाले अधिकारियों की सूची मांगी है।
अखिलेश ने बुधवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि भाजपा के मतदाता खुद नहीं निकल रहे हैं। हमारे समर्थकों को वोट देने से रोका जा रहा है। सपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ इशारा करते हुए कहा, जनता तो इनके खिलाफ है ही, इनके अपने लोग भी इनके खिलाफ हैं। दिल्ली और डिप्टी सीएम भी इनके खिलाफ हैं।
करहल में युवती की हत्या पर क्या बोले अखिलेश?
करहल में दलित लड़की की हत्या और सपा से जुड़े विवाद पर अखिलेश ने कहा, करहल ऐतिहासिक वोटों से जीतने वाली सीट है। भाजपा के पास डीएम हैं और एसपी हैं। आपको समझ में नहीं आता है कि कौन बेईमानी कर रहा है। उन्होंने कहा, भाजपा हार के डर से प्रशासन पर बेईमानी करने का दबाव बना रही है, ताकि अधिकारी बेईमानी करें। मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि डटे रहें। वोट डाल करके ही आएं। ये चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस कहीं भी मतदाता पहचान पत्र की जांच नही कर सकती है।
बेईमानी पर उतारू है भाजपा: अखिलेश
उन्होंने कहा कि मीरापुर के कई बूथों पर पीठासीन अधिकारी खुद वोट डाल रहे हैं। जनता भी हरा रही है, अपने लोग भी इन्हें हरा रहे हैं, इसलिए भाजपा बेइमानी पर उतारू है। सपा अध्यक्ष ने कई पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के नाम भी गिनाए जो चुनाव में गड़बड़ी कर रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि लगता है इनकी इंद्रियां काम नहीं कर रही हैं। इन लोगों को न तो दिखाई दे रहा है और न सुनाई दे रहा है।यह भी पढ़ें: सीसामऊ में सियासी ड्रामा बढ़ा, अखिलेश की पोस्ट के बाद दो दारोगा निलंबित; चुनाव आयोग ने लिया एक्शन
यह भी पढ़ें: सीसामऊ उपचुनाव में बवाल; BJP प्रत्याशी की गाड़ी पर पथराव, कई लोग हिरासत में
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।