Move to Jagran APP

नहीं चला अखिलेश का PDA कार्ड, योगी के 'बटेंगे-कटेंगे' ने बिगाड़ा खेल; सपा ने जिन सीटों पर उतारे मुस्लिम कैंडिडेट, वहां कौन आगे?

समाजवादी पार्टी ने यूपी उपचुनाव की नौ में से चार सीटें मुरादाबाद की कुंदरकी प्रयागराज की फूलपुर कानपुर की सीसामऊ और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर मुस्‍ल‍िम प्रत्‍याशि‍यों को मैदान में उतारा है। कुंदरकी से हाजी र‍िजवान फूलपुर से मुज्‍तबा स‍ि‍द्दीकी सीसामऊ से नसीम सोलंकी और मीरापुर से सुंबुल राणा सपा प्रत्‍याशी हैं। आइए जानते हैं इस सीटों पर कौन आगे है और कौन पीछे चल रहा है।

By Vinay Saxena Edited By: Vinay Saxena Updated: Sat, 23 Nov 2024 12:07 PM (IST)
Hero Image
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखि‍लेश यादव।- फाइल फोटो
डि‍जिटल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। उत्तर प्रदेश की नौ व‍िधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे कुछ ही देर में सामने आ जाएंगे। वोटों की गिनती जारी है। उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में इस बार सभी दलों खासतौर पर बीजेपी और सपा ने पूरी ताकत झोंक दी। अखि‍लेश यादव ने उपचुनाव की नौ में से चार सीटों पर मुस्‍ल‍िम प्रत्‍याशी मैदान में उतारे थे। आइए जानते हैं शुरुआती रुझानों में इस सीटों पर कौन आगे है और कौन पीछे चल रहा है।

समाजवादी पार्टी ने यूपी उपचुनाव की नौ में से चार सीटें मुरादाबाद की कुंदरकी, प्रयागराज की फूलपुर, कानपुर की सीसामऊ और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर मुस्‍ल‍िम प्रत्‍याशि‍यों को मैदान में उतारा है। कुंदरकी से हाजी र‍िजवान, फूलपुर से मुज्‍तबा स‍ि‍द्दीकी, सीसामऊ से नसीम सोलंकी और मीरापुर से सुंबुल राणा सपा प्रत्‍याशी हैं।

कुंदरकी उपचुनाव : 

कुंदरकी व‍िधानसभा उपचुनाव की बात करें तो यहां 9वें राउंड तक बीजेपी को जबरदस्‍त बढ़त म‍िलती हुई नजर आ रही है। बीजेपी के रामवीर सिंह को 52497 वोट म‍िले हैं, जबक‍ि सपा के हाजी र‍िजवान को 6416 वोट म‍िले हैं। वहीं, बसपा के रफत उल्ला को 299 वोट म‍िले हैं।

फूलपुर उपचुनाव : 

फूलपुर में मतगणना का 14वां चरण संपन्न हो गया है। भाजपा के दीपक पटेल को 36705 वोट म‍िले हैं, जबक‍ि सपा के मुज्‍तबा स‍ि‍द्दीकी को 30080 और बसपा के जितेंद्र सिंह को 9204 वोट म‍िले हैं।

सीसामऊ उपचुनाव :

कानपुर की सीसामऊ सीट की बता करें तो यहां 17वें राउंड की ग‍िनती तक सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को 64,441 वोट म‍िले, जबक‍ि बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 49,905 को वोट म‍िले हैं। सपा 14,536 वोटों से आगे हैं।

मीरापुर उपचुनाव : 

मीरापुर सीट पर रालोद की मिथलेश पाल 19308 से ज्यादा वोटों के साथे आगे चल रही हैं। सपा की सुंबुल राणा पीछे चल रही हैं।

यह भी पढ़ें: UP ByElection Result: योगी की 'नाक' या सपा की 'साख', यहां पढ़ें यूपी की सभी सीटों का रिजल्ट; पूरी लिस्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।