UP Cabinet: यूपी पुलिस के बेड़े में शामिल होंगे 1035 नए वाहन, महाकुंभ के लिए 220 वाहन खरीदेगी याेगी सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग के लिए 1035 नए वाहनों की खरीद को मंजूरी दी है। इनमें जिलों में कबाड़ हो चुके वाहनों के स्थान पर नए वाहन खरीदे जाने का प्रस्ताव भी शामिल है। इसके साथ ही महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए 220 नए वाहन खरीदने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें 40 महिंद्रा बोलेरो नियो 160 बोलेरो डीआई व 20 मोबाइल बसें शामिल हैं।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पुलिस में आधुनिक संसाधनों के साथ ही वाहनों का बेड़ा भी बढ़ाया जा रहा है। कैबिनेट ने पुलिस विभाग के लिए अलग-अलग चार प्रस्तावों के तहत 1,035 नए वाहनों की खरीद को स्वीकृति प्रदान की है। इनमें जिलों में कबाड़ हो चुके वाहनों के स्थान पर नए वाहन खरीदे जाने का प्रस्ताव भी शामिल है।
आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के 37 खराब वाहनों के स्थान पर नए वाहन खरीदे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, एटीएस के विस्तार को देखते हुए 23 अन्य नए वाहन भी खरीदे जाएंगे, जबकि सुरक्षा मुख्यालय अतिविशिष्ट/विशिष्ट महानुभावों की सुरक्षा में फ्लीट के लिए 76 महिंद्रा स्कार्पियो खरीदेगा। जिलों में कबाड़ हो चुके वाहनों के स्थान पर 899 नए वाहन खरीदे जाएंगे।
थाने के लिए भूमि आवंटन की अवधि बढ़ी
वाराणसी में थाना कैंट को विभाजित कर नए थाने लालपुर-पांडेयपुर के निर्माण के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की 2,530 वर्ग मीटर भूमि गृह विभाग को मुफ्त में प्रदान की गई थी। कैबिनेट ने इस भूमि के उपयोग के आवंटन की अवधि तीन वर्ष और बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।महाकुंभ के लिए 220 वाहन खरीदेगी सरकार
कैबिनेट की बैठक में महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए 220 नए वाहन खरीदने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें 40 महिंद्रा बोलेरो नियो, 160 बोलेरो डीआई व 20 मोबाइल बसें शामिल हैं। इसके साथ ही महाकुंभ के प्रचार के लिए देश के विभिन्न शहरों सहित थाईलैंड, नेपाल, इंडोनेशिया व मॉरीशस में रोड शो निकालने की भी स्वीकृति कैबिनेट की बैठक में दी गई है।नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया महाकुंभ के लिए बसों की खरीद व रोड शो पर आने वाला खर्च नगर विकास विभाग उठाएगा। उन्होंने बताया कि 200 बोलेरो व 20 मोबाइल बसों की खरीद पर 27.48 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनका इस्तेमाल महाकुंभ के आयोजन के दौरान किया जाएगा। इसी प्रकार महाकुंभ के प्रचार के लिए दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, गुवाहाटी, पटना, लखनऊ सहित देश के लगभग सभी बड़े शहरों में रोड शो निकाला जाएगा। साथ ही चार अन्य देशों में भी रोड शो निकालने पर प्रति रोड शो करीब 20 से 25 लाख रुपये का खर्च आएगा। यह राशि नगर विकास विभाग के बजट से खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि महाकुंभ में भारत सहित तमाम देशों के श्रद्धालु भाग लेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।