Mathura News: बरसाना में मामूली कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष, बीच-बचाव करने आए बुजुर्ग की लाठी लगने से मौत
Mathura News बरसाना के रांकोली गांव में एक दुखद घटना घटी जहां आपसी कहासुनी ने दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प को जन्म दिया। लाठी-डंडों और पथराव के बीच एक वृद्ध व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई। पुलिस ने गांव में शांति बनाए रखने के लिए बल तैनात किया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।
जागरण संवाददाता, मथुरा। Mathura News: बरसाना के गांव रांकोली में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी, डंडे चले व पथराव हुआ। इसमें बीच-बचाव करने के दौरान एक बुजुर्ग की लाठी लगने से मृत्यु हो गई। घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात है।
मंगलवार को बरसाना क्षेत्र के राकोली गांव में देवीराम व रामधन पक्ष में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडा व पथराव हुआ। करीब एक घंटे तक दोनों पक्षों के मध्य पथराव होता रहा। इस दौरान देवीराम वर्ष चोटिल हो गए। वहीं दोनों पक्षों के मध्य बीच बचाव करने के दौरान हीरालाल उम्र 65 वर्ष की डंडा लगने से मृत्यु हो गई। घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात है। तीन दिन पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था।
झगड़े में एक बुजुर्ग की मौत
थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी कहासुनी को लेकर झगड़ा हो गया था। वहीं बीच बचाव के दौरान एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई। गाड़ी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।गैस लीक होने से लगी आग, ग्रामीणों ने किया काबू
सुल्तानपुर में मंगलवार सुबह एक घर में खाना बनाते समय गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर फटने के डर से लोग दहशत में आ गए। आग नहीं बुझी तो थाना पुलिस और अग्निशमन केंद्र को सूचना दी। दमकल आने से पहले ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू कर लिया।
खाना बनाते समय लगी आग
सुरीर के समीपवर्ती गांव सुल्तानपुर में सुरेश चंद्र शर्मा के घर में मंगलवार सुबह खाना बनाते समय गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई। ग्रहस्वामी ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग न बुझते देख वह बाहर निकल आए। अंदर सिलेंडर में आग की तेज लपटें उठ रहीं थीं। यह देखकर आसपास के लोग सिलेंडर फटने के डर से दहशत में आ गए। उन्होंने थाना पुलिस और अग्निशमन केंद्र मांट को सूचना दी, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू कर लिया। जब तक कमरा और रसोई की किबाड़ समेत हजारों रुपये का सामान जककर नष्ट हो गया।सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आग से सिलेंडर लाल हो चुका था। अगर कुछ देर और आग न बुझती तो सिलेंडर धमाके के साथ फट सकता था। उन्होंने कहा आग लगने पर गैस सिलेंडर को हमेशा सीधा रखें। नीचे गिराने अथवा लिटाने पर सिलेंडर के फटने की संभावना बढ़ जाती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।