ठेले पर लिखा था- 'मथुरा की मशहूर बिरयानी', मगर रात 10 बजे के बाद बिक रही थी ये चीज; पुलिस रेड में खुलासा
मथुरा में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। आबकारी टीम ने अनाज मंडी के पास एक बिरयानी ठेले से 24 पव्वे अवैध शराब बरामद की और संचालक श्रीकांत को गिरफ्तार किया। आरोपित दुकानों से शराब खरीदकर 10 रुपये अतिरिक्त में बेचता था। वहीं एटा में खाद-बीज चोरी और सहकारी बैंक में चोरी के प्रयास में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरों की तलाश में जुटी है।
जागरण संवाददाता, मथुरा। जिले में रात 10 बजे के बाद अवैध शराब की बिक्री जोरों से चल रही है। आबकारी टीम ने कोतवाली क्षेत्र में बिरयानी के ठेले पर अवैध शराब की बिक्री को पकड़ा है। आबकारी अधिकारी ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
10 रुपये ज्यादा में बेचता था पव्वा
चोरी करने वालों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, एटा में पुलिस चोरी करने वालों की तलाश कर रही है। कोतवाली नगर क्षेत्र के मंडी समिति स्थित केंद्र से खाद, बीज चारी करके ले जाने एवं सहकारी बैंक में चोरी का प्रयास करने वालों की तलाश में पुलिस जुट गई है। आस पास लगे सीसी कैमरों से मिले सबूत के माध्यम से पुलिस चोरों के गिरेवान तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। मामले की रिपोर्ट अज्ञात चाेरों के खिलाफ दर्ज कराई गई है।
मंडी समिति स्थित सहकारी भंडार के चोरों ने बुधवार रात को ताले तोड़ दिए थे। इसके बाद केंद्र के अंदर रखी यूरिया खाद, जाइम, बीज आदि सामान चोरी करके ले गए थे। इसकी रिपोर्ट केद्र प्रभारी रोहित कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कराई है। जबकि सहकारी भंडारण समीप स्थित जिला सहकारी बैंक से हुए चोरी के प्रयास मामले की शाखा प्रबंधक हेमलता ने दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करके चोरों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस बैंक के साथ ही मंडी समिति में लगे कैमरों की मदद से चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। वहीं कोतवाली नगर प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले चाेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।