Move to Jagran APP

शादी के दौरान दूल्हे की नोटों की माला खींचकर भागा शख्स, फिल्मी स्टाइल में दूल्हे ने दौड़ाकर पकड़ा; VIDEO VIRAL

मेरठ से ताजा खबरें एक दूल्हे ने हाईवे पर महिंद्रा पिकअप के चालक को पीटा क्योंकि उसने दूल्हे की माला से पैसे चुराने की कोशिश की। एक 14 वर्षीय किशोरी को उसके पड़ोसी युवक ने बहला-फुसलाकर भगा लिया। एक दंपती के बीच कई महीनों से चल रहा विवाद थाने पहुंचा पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर पति के पास मौजूद अपनी गाड़ी को मंगवाया और थाने में सीज करा दिया।

By Vinod Phogat Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 25 Nov 2024 04:11 PM (IST)
Hero Image
फिल्मी स्टाइल में दूल्हे ने दौड़ाकर पकड़ा (फोटो- सोशल मीडिया)
जागरण संवाददाता, मेरठ। इंटरनेट पर एक वीडियो प्रसारित हो रही है। जिसमे एक दूल्हा हाईवे पर महेंद्रा पिकअप पर लटक रहा है। गाड़ी रुकवाने के बाद वह चालक को नीचे उतारकर पिटाई शुरू कर देता है। इसी बीच तीन-चार अन्य युवक वहां पहुंचते हैं और चालक को पीटने लगते हैं। बाद में चालक के माफी मांगने पर उसे छोड़ देते हैं।

वीडियो परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित डुंगरावली गांव का बताया गया है। जानकारी के अनुसार दूल्हा घुडचड़ी के बाद मंदिर में जा रहा था। दूल्हे ने सौ-सौ के नोटो की माला पहनी हुई थी। इसी दौरान पीछे से एक युवक दौड़ता हुआ आया और माला से नोट खींचकर महेंद्रा पिकअप लेकर भागने की कोशिश करता है। दूल्हा भी आरोपित का पीछा करते हुए गाड़ी पर चढ़ जाता है और खिड़की के शीशे से अंदर घुस जाता है।

किशोरी को लेकर पड़ोसी युवक हुआ फरार मेरठ

लोहियानगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक पड़ोस में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आरोपित के किशोरी को भगाने के बाद उसके स्वजन भी मकान पर ताला लगाकर फरार हो गए है। किशोरी के भाई ने लोहियानगर थाने में आरोपित पड़ाेसी युवक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर किशोरी और आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

दंपती में है पुराना विवाद, पत्नी ने थाने में गाड़ी सीज कराई

वहीं एक मेरठ में एक और मामला सामने आया है। जिसमें कई महीने से दंपती के बीच चल रहा विवाद कई बार थाने पहुंचा है। रविवार को पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर पति के पास मौजूद अपनी गाड़ी को मंगवाया। जिसके बाद पुलिस ने थाने में गाड़ी को सीज कर दिया। इस बात को लेकर दंपती में थाने में भी कई बार कहासुनी हुई।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रोहटा रोड निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी मुरादाबाद के बुद्धि विहार निवासी युवक से हुई थी। दंपती के बड़ा बेटा और छोटी बेटी है, जो करीब 22 व 20 साल के हैं। दंपती कई सालों से कंकरखेड़ा क्षेत्र में ही रहते हैं। कई महीनों से दंपती के बीच घरेलू बातों को लेकर विवाद शुरू हो गया। मामला कंकरखेड़ा थाने पहुंचा। जहां पत्नी ने अपने पति के साथ न रहने की इच्छा जाहिर की।

साथ ही दोनों बच्चों को भी पति के पास छोड़ दिया। जबकि दोनों बच्चे पुलिस के सामने अपनी मां को सही रास्ते पर आने और परिवार के साथ रहने की नसीहत दे रहे हैं, मगर विवाहिता सुनने को तैयार नहीं है। बताया जाता है कि पति के पास जो गाड़ी है, वह विवाहिता ने खरीदी थी। रविवार को विवाहिता अपने वकील के साथ कंकरखेड़ा थाने पहुंची, जहां उसने पुलिस से पति के द्वारा गाड़ी को थाने में मंगवाया। पुलिस ने गाड़ी सीज कर दी। थाने में भी बच्चों ने अपनी मां को समझाने का प्रयास किया।

मगर, विवाहिता की सहेली ने ऐसा करने से मना कर दिया। जिसके बाद दोनों बच्चे अपने पिता के साथ घर चले गए। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि दंपती में काफी पुराना विवाद है। विवाहिता मानने को तैयार नहीं है। दोनों बच्चे पिता के पक्ष में हैं।

इसे भी पढ़ें: सीसामऊ सीट पर शिवपाल ने बिगाड़ा BJP का 'खेल', हिंदू बहुल क्षेत्रों में सपा की सेंधमारी; नसीम की जीत का पूरा गणित...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।