LPG Commercial Cylinder Price: पहली मई को ही महंगाई की मार, कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़े, जानिए मेरठ के रेट
LPG Cylinder Price Hike पेट्रोलियम कंपनियों ने श्रमिक दिवस एक मई को महंगाई की मार दी है। कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। 1 ...और पढ़ें

मेरठ, जागरण संवादाता। LPG Cylinder Price Hike एक और जहां मई महीने के पहले दिन पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर राहतभरी खबर रही तो वहीं पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल रसोई गैस के दाम बढ़ाकर आमजन पर महंगाई की एक मार कर दी। कमर्शियल गैस के दामों में आज एक मई रविवार को 103 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई। मेरठ में 19 किलोग्राम का कमर्शियल सिलेंडर अब 2347 रुपये का हो गया है। इसके पहले तक इसके दाम 2244 रुपये थे, यानी 103 रुपये का इजाफा।

अन्य चीजों पर पड़ेगा असर
व्यावसायिक गैस के दाम बढ़ने का असर अन्य चीजों पर दिखेगा। सभी होटलों और रेस्टोरेंट में कमर्शियल गैस सिलेंडर का ही प्रयोग किया जाता है। आपको यह भी बता दें कि इसके पूर्व एक अप्रैल को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 250 रुपये की बढ़त की गई थी। वहीं एक मार्च को एलपीजी की कीमतों में 105 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। बता दें कि अब से एक मई को उज्जवला दिवस के तौर पर मनाया जाएगा।
एक अप्रैल को ही बढ़े थे दाम
आम आदमी पर महंगाई की मार लगातार जारी रही। पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी के बीच बीते एक अप्रैल कोकमर्शियल रसोई गैस के दाम बढ़ा दिए गए थे। कमर्शियल रसोई गैस में करीब 250 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया था। इसके साथ ही मेरठ में भी 19 किलो के सिलेंडर में 249 रुपये बढ़े थे। इस तरह से यह अब 2244 रुपये का हो गया था। वहीं दूसरी ओर पांच किलो के गैस सिलेंडर में में 69 रुपये बढ़ गए थे और इस तरह से यह अब 553 रुपये का हो गया था।
मेरठ के आसपास के जिलों में अब ये हो गए दाम
बुलंदशहर में रविवार से कमर्शियल गैस सिलेंडर 2362.50 रुपये का हो गया है। व्यवसायिक रूप में प्रयोग होने वाले 14.2 और 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर पिछले चार माह में 253.50 रुपये की बढ़ोत्तरी हो गई है। कामर्शियल गैस सिलेंडर पर बेहताशा महंगई के चलते लोग कोयला की भट्ठियां और घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग करने को मजबूर हैं। गैस एजेंसियों पर कमर्शियल गैस सिलेंडर में मांग काफी गिर गई है। रविवार को भी 19 किलो के व्यवसायिक गैस सिलेंडर पर 102.50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।
वहीं मुज़फ्फरनगर में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में रविवार को 102 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल में दाम 2281 रुपये था, जो बढ़कर अब 2383 रुपये हो गया है। शामली एलपीजी एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन सिंह निर्वाल ने बताया कि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 103 रुपये बढ़े हैं और अब दाम 2347 रुपये का हो गया है। पांच किलोग्राम वाले सिलेंडर पर 25 रुपये बढ़े हैं और दाम 677.50 रुपये हो गया है। वहीं बागपत गैस एजेंसी संचालक अजय चौहान के मुताबिक कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 2347 को हो गया है। पहले इसकी कीमत 2244 थी।
सहारनपुर में कमर्शियल गैस के दाम 73 रुपये बढ़े
कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में मई माह के पहले ही दिन बढ़ोतरी कर दी गई है। कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में हो रही तेजी का सबसे ज्यादा असर गैस एजेंसियों पर पड़ रहा है। गौरव इंडेड गैस के सन्नी का कहना है कि रविवार को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 73 रुपये की वृद्धि की गई है। जिससे अब 19 किलो का सिलेंडर 2383 रुपये का हो गया है। इनका कहना है कि पहले ही दुकानदार कमर्शियल गैस का कम प्रयोग करते थे और अब जब ये सिलेंडर 2400 रुपये का हो गया है तो कौन इन्हें खरीदेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।