Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर में यूपी पुलिस के सिपाही ने कमरे में की आत्महत्या, यह वजह आई सामने

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Sun, 13 Mar 2022 08:46 AM (IST)

    Constable Commits Suicide सहारनपुर में यूपी पुलिस के एक सिपाही ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। आनन फानन में पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहु ...और पढ़ें

    Hero Image
    Constable Commits Suicide सहारनपुर में यूपी पुलिस के सिपाही ने सुसाइड कर लिया।

    सहारनपुर,जागरण संवाददाता। सहारनपुर में डायल 112 में तैनात यूपी पुलिस के एक सिपाही ने शनिवार की रात को थाना सदर बाजार क्षेत्र के खलासी लाइन स्थित कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। सिपाही की पत्नी भी डायल 112 मे मंडी थाना में तैनात है। जबकि मृतक की तैनाती थाना रामपुर क्षेत्र में पीआरबी पर थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और मृतक सिपाही के स्‍वजन को भी सूचित कर दिया है। जांच में पत्‍नी द्वारा पति पर शक किए जाने का मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह वजह आई सामने

    मूल रूप से जनपद मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना के गांव डूंगरपुर निवासी और बैच 2011 का कांस्टेबल किरणपाल हाल में थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र में डायल 112 पीआरबी 984 पर तैनात था और उसकी पत्नी अनीता भी डायल 112 पर मंडी थाने में तैनात है। वह भी 2011 बैच की है। एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया है कि कांस्टेबल अनीता अपने पति किरण पाल पर शक करती थी और इसी के चलते शनिवार की रात करीब 9 बजे किरण पाल ने थाना सदर बाजार क्षेत्र के खलासी लाइन स्थित रामपुरी कॉलोनी में अपने कमरे में पंखे से चादर का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी होते ही थाना सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर मृतक की पत्नी अनीता भी मौजूद थीं। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

    इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर आत्महत्या की चेतावनी

    सहारनपुर : महिला टीवी कलाकार ने आरोपित पति और एक महिला पर कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर भी चेतावनी की पोस्ट डाली है। थाना सदर बाजार के गोविंद नगर  निवासी टीवी कलाकार उर्मिला शर्मा कई सीरियल में काम कर चुकी हैं। उर्मिला का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व पति ने मुंह पर तकिया रखकर उसकी हत्या की कोशिश की थी। सीओ प्रथम प्रीति यादव ने जांच की। 26 फरवरी को आरोपित पति और षड्यंत्र में शामिल रही एक महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। वह आरोपितों पर कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों से गुहार लगा चुकी लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। शनिवार को उर्मिला शर्मा ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर चेतावनी दी कि यदि आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी और इसकी जिम्मेदार पुलिस होगी। एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि जांच चल रही है। पीडि़त महिला उनसे आकर मिले। उसे इंसाफ दिलाया जाएगा।