Bulandshahr News: बुलंदशहर में यूपी पुलिस के कांस्टेबल ने फांसी लगाकर दी जान, फिरोजाबाद में थी तैनाती
Police constable suicide बुलंदशहर के अनूपशहर में शनिवार की रात को यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल ने पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। सिपाही इस वक्त फिरोजा ...और पढ़ें

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। Bulandshahr News बुलंदशहर में यूपी पुलिस के कांस्टेबल ने फांसी लगाकर जान दे दी। अनूपशहर क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी 25 वर्षीय नरेश उर्फ दिनेश कुमार पुत्र राम सिंह ने अपने घेर में स्थित नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिनेश फिरोजाबाद जेल में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। वह तीन माह की मेडिकल लीव पर चल रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

काफी समय से थे बीमार
परिजनों ने बताया कि दिनेश का बड़ा भाई उमेश भी लखीमपुर खीरी में कांस्टेबल पद पर तैनात है। दिनेश की अभी शादी नहीं हुई थी। वह काफी समय से बीमार था, दिल्ली से उपचार भी चल रहा था। शनिवार की रात घर से घेर में आकर नीम के पेड़ पर लटक कर फांसी लगा ली।
.jpg)
परिवार में मचा कोहराम
रविवार की सुबह दिनेश के पिता रामसिंह पशुओं को चारा डालने आए तब घटना की जानकारी मिली। कोतवाली पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर दिनेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
महिला ने पति समेत पांच पर दर्ज कराया मुकदमा
बुलंदशहर : नगर कोतवाली में महिला ने एसएसपी के आदेश पर नगर कोतवाली में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना ककोड़ के गांव निवासी महिला ने नगर कोतवाली में एसएसपी के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि पांच जुलाई को एसएसपी कार्यालय स्थित समझौता केंद्र पर अपने पति के साथ समझौता की तिथि थी।
धमकी देकर फरार
अलीगढ़ जनपद के थाना जवां के गांव श्यामपुर निवासी पति मोहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने बाहर बैठक कर आपस में सझौता करने की बात कह कर राजेबाबू पार्क में बुला लिया। पति व ससुराल पक्ष के लोगों ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपित मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कार्रवाई के नगर कोतवाली पुलिस को निर्देश जारी किए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।