Move to Jagran APP

UP News: गंगा पर बनने वाले छह लेन पुल का निर्माण जल्द होगा शुरू, मिर्जापुर होते हुए वाहन निकल जाएंगे बनारस

Mirzapur New six Lane मिर्जापुर में गंगा नदी पर 2.6 किलोमीटर लंबा छह लेन का पुल और 12.4 किलोमीटर लंबी फोरलेन बाईपास सड़क बनेगी। इस प्रोजेक्ट के लिए 1700 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। सड़क निर्माण के लिए फरवरी से भूमि अधिग्रहण शुरू होगा। इस सड़क के बन जाने से लोगों को अन्य राज्यों में आने-जाने में काफी सुविधा होगी।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 22 Nov 2024 01:37 PM (IST)
Hero Image
12.4 किलोमीटर फोरलेन बाईपास सड़क बनेगी। जागरण (सांकेतिक तस्‍वीर)
 अरुण मिश्र, जागरण मिर्जापुर। दक्षिण भारत से पूर्वांचल, नेपाल और उत्तर-पश्चिम बिहार के लिए गंगा में छह लेन का 2.6 किलोमीटर लंबा पुल और 12.4 किलोमीटर फोरलेन बाईपास सड़क बनेगी। प्रोजेक्ट के लिए 1700 करोड़ स्वीकृत हुए हैं। सड़क निर्माण के लिए फरवरी से भूमि अधिग्रहण शुरू होगा।

करीब नौ गांव चिह्नित हुए हैं। सड़क कोन ब्लाक के पुरजागीर से शुरू होगी, जो सीटी ब्लाक के टांड़ में खत्म होगी। एनएच-135 (मीरजापुर के नारायणपुर से रीवां मध्य प्रदेश) तक पर टांड़, हर्रई, चितामनपुर, भवानीपुर, विंध्याचल (शिवपुर), मवैया (अर्जुनपुर), श्रीपट्टी व पुरजागीर तक सड़क बनेगी।

छह लेन का गंगा पर पुल विंध्याचल के शिवपुर, मवैया और अर्जुनपुर के बीच बनेगा। जमीन का सर्किल रेट निर्धारित हो चुका है, प्रभावित किसानों को इसके लिए भारी-भरकम मुआवजा राशि मिलेगी। सड़क के किनारे उद्योग और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

पुरजागीर के आगे सड़क औराई में दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग से कनेक्ट हो जाएगी। 15 किमी लंबी सड़क परियोजना में आठ किलोमीटर हिस्सा विंध्याचल और सात किलोमीटर कार्य कोन ब्लाक की तरफ कराया जाएगा। मुआवजा देने की प्रकिया जल्द शुरू हाेगी। प्रति बिस्वा सर्किल रेट भी तय है।

इसे भी पढ़ें-आस्ट्रेलिया में देवरिया का डंका: बरहज के प्रदीप तिवारी बने मैरीबर्नान्ग शहर के मेयर, गांव में जश्‍न का माहौल

टांड़ व मवैया गांव का प्रति बिस्वा सर्किल रेट 34,425 रुपये, हर्रई और श्रीपट्टी में 21,925 रुपये, चितामनपुर व पुरजागीर में 66,875 रुपये, भवानीपुर 63,962 रुपये व शिवपुर में 1,97,500 रुपये निर्धारित किया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से इस सड़क पर आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। गंगा में पिलर व सड़क निर्माण के लिए मिट्टी की जांच हो चुकी है।

बाईपास बनने के बाद वाहन मिर्जापुर होते हुए बनारस निकल जाएंगे

अभी तक शास्त्री ब्रिज से होकर बड़े वाहन आते-जाते हैं। जर्जर होने के कारण भारी वाहनों को इस पर जाने की अनुमति नहीं है, लेकिन छह लेन पुल बनने पर भारी वाहन गुजर सकेंगे। वाहनों को मिर्जापुर रामनगर होकर वाराणसी से बिहार या नेपाल नहीं जाना पड़ेगा और न ही प्रयागराज से घूमकर जौनपुर या आजमगढ़ जाना होगा। वह मिर्जापुर होते हुए कुछ घंटों में ही भदोही के रास्ते जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, बिहार के सीवान, छपरा समेत नेपाल निकल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर नगर निगम में भर्ती को लेकर कटाक्ष: महापौर बोले- ‘सेवानिवृत्त तहसीलदार रखे जा रहे, जानकारी दुरुस्त करें अखिलेश’

इस लेन के बन जाने से लोगों को अन्य राज्यों में आने-जाने में काफी सुविधा होगी। वाराणसी का पूर्वांचल के जिलों से भी संपर्क बेहतर हो जाएगा। वर्तमान केंद्र सरकार की ओर से लगातार सड़क और पुल निर्माण किया जा रहा है ताकि देश का आर्थिक विकास और तेजी से हो सके। हादसों पर भी काफी नियंत्रण होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।