Muzaffarnagar: नगर पालिका ने प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए उठाए कदम, अब एंटी स्मॉग टावर से साफ होगी शहर की हवा
मुजफ्फरनगर नगरपालिका ने शहर में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शहर की हवा को साफ करने के लिए एंटी स्मॉग टावर लगाए जाएंगे ...और पढ़ें
-1765249307481.webp)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। नगर पालिका और क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मिलकर वायु प्रदूषण से निपटने की तैयारी की है। पालिका लगभग एक करोड़ रुपये से शहर में तीन स्थानों पर एंटी स्मॉग टावर बनाएगी।
जिनकी सहायता से वायु प्रदूषण की रोकथाम की जा सकेगी। वहीं, एंटी स्मॉग गन भी चलाई जाएगी। सोमवार को अधिशासी अधिकारी ने टीम के साथ विभिन्न चौराहों पर टावर लगाने की स्थिति जांची है।
दीपावली के बाद वायु प्रदूषण के कारण जिले में हवा की सेहत बिगड़ रही है। निरंतर वायु गुणवत्ता सूचकांक में उतार-चढ़ाव बना है। औद्योगिक इकाइयों के अलावा पुराने वाहनों से निकल रहे धुएं के कारण शुद्ध हवा का संकट बना है।
इसके लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से निपटने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए नगर पालिका को भी कार्रवाई के लिए चेताया गया।
पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि शहर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए पालिका तीन स्थानों पर एंटी स्मॉग टावर का निर्माण करेगी। टावर लगाकर पानी की बौछार होगी। जिससे प्रदूषण को समाप्त किया जा सकेगा।
इसके लिए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पालिका को विभिन्न चौक, चौराहों की सूची सौंपी है। इसको लेकर पालिका की ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह और सहायक अभियंता नेपाल सिंह, जितेंद्र कुमार ने शहर के अस्पताल तिराहा, नावल्टी चौक, महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, वहलना, सुजडू का निरीक्षण किया।
यहां पर एंटी स्मॉग टावर लगाए जाने के लिए स्थान तलाशा गया है। पालिका लगभग तीन टावर के लिए एक करोड़ रुपये खर्च करेगी।
नगर पालिका को धूल-धुआं रहने वाले क्षेत्रों, चौक एवं चौराहों की सूची दी गई है, जहां पर एंटी स्मॉग टावर लगाए जा सकते हैं। टावर लगाने का कार्य पालिका को अपने स्तर से करना है। विभागीय स्तर से निरंतर प्रदूषण की रोकथाम के लिए कार्रवाई की जा रही है।
गीतेशचंद्रा, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी, मुजफ्फरनगर।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।