UP Police Constable Result 2024: पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में कासमपुर खोला के 26 अभ्यर्थी उत्तीर्ण, खुशी की लहर
UP Police Constable Result 2024 उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया। इसमें गांव कासमपुर खोला के 26 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। एक साथ गांव 26 युवक-युवतियों के पास होने पर खुशी का माहौल है। अब जल्दी ही यूपी पुलिस में सिपाही बनने का उनका सपना पूरा हो जाएगा।
सोनू धीमान, जागरण, मीरापुर/मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया। इसमें गांव कासमपुर खोला के 26 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। एक साथ गांव 26 युवक-युवतियों के पास होने पर खुशी का माहौल है। अब जल्दी ही यूपी पुलिस में सिपाही बनने का उनका सपना पूरा हो जाएगा।
गांव कासमपुर खोला के लोग शिक्षा के प्रति बेहद जागरूक हैं तथा गांव के करीब 50 युवक व युवतियां सरकारी व गैर सरकारी नौकरी पर रहकर अध्ययनरत युवाओं की शिक्षा में मदद कर रहे हैं। उनको प्रेरित कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नत बोर्ड द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में गांव के 70 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था।
गुरुवार को भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम आया, जिसमें पुष्पेंद्र, सुमित कुमार, रोबिन कुमार, अतुल कुमार, अंकुर कुमार, नारायण सिंह, शिवम, प्रिंस, वीशु, शिवम, सुधांशु, सोनेंदर, गौरव, सुमित, अनुज, जतिन, सौरभ, श्रीकांत, आकाश, शिवांगी, अनिल कुमार, अनिल, नितिन, पारूल, कीर्ति, रितु, रश्मि उत्तीर्ण हुए हैं।
परीक्षाफल देखकर खिले चेहरे
परीक्षाफल देखकर अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे तथा पूरे गांव में एक साथ इतनी बडी संख्या में अभ्यर्थियों का चयन होने पर ग्रामीणों में खुशी छा गई। कासमपुर खोला युवा जागृति मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि युवाओं की पहल सार्थक सिद्ध हो रही है। एक साथ 26 अभ्यर्थियों का चयन होना गांव के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। शिक्षक अमित कुमार ने कहा कि बच्चों की यह सफलता अभिभावकों के लिए भी गर्व का विषय है, इससे आसपास के क्षेत्र के युवा एवं अभिभावकों में बच्चों की शिक्षा एवं कामयाबी के प्रति रूचि बढ़ेगी।
गांव में लाइब्रेरी बनवाकर दी थी सौगात
सरकारी व गैर सरकारी नौकरी पर तैनात युवक व युवतियों ने वर्ष 2019 में युवा जागृति मंच का गठन किया था तथा युवा जागृति मंच ने करीब दो वर्ष पूर्व अपने खर्च से गांव में लाइब्रेरी की स्थापना की थी। जिससे युवाओं को पढ़ाई में अधिक मदद मिली। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री रहे अशोक कटारिया ने गांव में एक लाइब्रेरी की स्वीकृति दी, जिसका निर्माण पूर्ण होने वाला है।
ये भी पढ़ेंः UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट घोषित, यहां क्लिक कर करें चेकये भी पढ़ेंः UP News: बरेली में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए बड़ा बदलाव, शहर को चार जोन और 32 सेक्टर में बांटा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।