इसी महीने नोएडा एयरपोर्ट से शुरू होगा कमर्शियल फ्लाइट का ट्रायल, अब एयरोड्रोम लाइसेंस की प्रक्रिया होना बाकी
Noida International Airport नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर एक खुशखबरी है। एयरपोर्ट के रनवे पर 15 नवंबर से ट्रायल होगा। यह ट्रायल 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक बिना यात्री का होगा। मार्च में कमर्शियल सेवा शुरू होगी।। जिसको देखते हुए जनवरी से टिकट की बुकिंग की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। एक क्लिक में पढ़ें इस खबर से संबंधित सारी जानकारी।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तीस नवंबर को कमर्शियल फ्लाइट ट्रायल होगा। इसके लिए महानिदेशालय नागर विमानन 25 नवंबर का स्वीकृति प्रदान करेगा। एक दिन के ट्रायल के आधार पर ही एयरो ड्रोम लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा।
एयरपोर्ट के रनवे, लैंडिंग सिस्टम व कैलिब्रेशन अप्रूवल के आधार पर केवल कमर्शियल फ्लाइट ट्रायल को एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए पर्याप्त बताया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. की ओर से 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक बिना यात्री के ट्रायल का दावा किया गया था।
15 नवंबर से 15 दिसंबर तक ट्रायल प्रस्तावित
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से अगले साल कमर्शियल सेवा शुरू होंगी। इससे पहले एयरपोर्ट पर जांच प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है। 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक ट्रायल प्रस्तावित था। ट्रायल के आंकड़ों से तैयार रिपोर्ट के आधार पर एयरपोर्ट के लिए एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए आवेदन होना है।
डा. अरुणवीर सिंह, फोटो जागरण
डीजीसीए से 20 मार्च तक मिलेगा एयरोड्रोम लाइसेंस
लेकिन अब केवल तीस नवंबर को कमर्शियल फ्लाइट की ट्रायल रिपोर्ट के आधार पर ही एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा। निर्धारित समय सारिणी के मुताबिक डीजीसीए से 20 मार्च तक एयरोड्रोम लाइसेंस मिल जाएगा।इसके साथ ही एयरपोर्ट से कमर्शियल सेवा शुरू करने का रास्ता साफ हो जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि एयरपोर्ट पर कमर्शियल सेवा शुरू करने के लिए चार प्रक्रिया पूरी करना जरूरी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।