बीमार गाय को अस्पताल लेकर पहुंचे गोसेवक, जांच के बाद पेट में मिली ऐसी चीज; डॉक्टर भी हो गए हैरान
ग्रेटर नोएडा में गोवंशों पर अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सेक्टर पीथ्री गोलचक्कर के पास ट्रक में 13 गोवंशियों की मौत के बाद अब अलीवर्दीपुर गांव में एक और गोवंशी के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। बीमार गोवंशी के पेट में डंडा मिला है जिससे गोसेवक आक्रोशित हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पीथ्री गोलचक्कर के पास खड़े ट्रक में 21 गोवंशियों में से 13 गोवंशियों के मरने का मामला अभी भी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और गोवंशी के साथ दरिंदगी का मामला सामने आ गया।
आरोपित गोमांस की तस्करी के लिए हत्या करना तो दूर उनके साथ दरिंदगी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। मामला ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र के अलीवर्दीपुर गांव का है।
सड़क किनारे पड़ा थी गाय
जहां सड़क किनारे पड़ी बीमार पशु को जब कुछ गोसेवकों ने पशु अस्पताल भर्ती कराया तो चिकित्सक भी उसकी हालत देखकर दंग रह गए।जब पशु चिकित्सकों ने गोवंशी के पेट की सफाई की तो उसके पेट (प्राइवेट पार्ट) में डंडा मिला। जिसे देख गोसेवक आक्रोशित हो उठे।
आनन-फानन में सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद से गोसेवकों में रोष है।
एफआईआर दर्ज कराई
उन्होंने आरोपित को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। बीमार गोवंशी को पतवाड़ी स्थित गोशाला में संरक्षित किया गया है। जहां अभी भी गोवंशी उपचाराधीन है।गोसेवकों का आरोप है कि अभी तीन-चार दिन पहले दो गोवंशियों पर तेजाब फेंककर हमला करने की घटना सामने आई थी।एसीपी थर्ड वीएस वीरकुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपित पुलिस गिरफ्त में होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।