Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में ओटीएस योजना में पिछड़ा विद्युत निगम, डेढ़ माह में मात्र 14 प्रतिशत वसूली

    By Ajay ChauhanEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 17 Dec 2023 08:09 AM (IST)

    योजना तीन चरण में चलनी है। पहला 30 नवंबर व दूसरा चरण 15 दिसंबर को खत्म हो चुका है। अब तीसरा चरण 16 से 31 दिसंबर तक चलेगा। अब ब्याज की राशि पर मिलने वा ...और पढ़ें

    Hero Image
    नोएडा में ओटीएस योजना में पिछड़ा विद्युत निगम, डेढ़ माह में मात्र 14 प्रतिशत वसूली

    जागरण संवाददाता, नोएडा। विद्युत निगम की तरफ से बकाया बिजली बिल वसूली के लिए चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के क्रियान्वयन में नोएडा जोन पिछड़ गया है। योजना का तीन चौथाई समय बीतने के बाद भी मात्र नौ प्रतिशत बकाया राशि प्राप्त हो पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्युत निगम बकाएदारों को जागरूक करने में पूरी तरह असफल रहा है। एक नवंबर से शुरू योजना में जिले में 1.44 लाख उपभोक्ता पंजीकृत थे। इन पर निगम का 478.81 करोड़ रुपये बकाया था, लेकिन दो चरण पूरा होने के बाद करीब 54,524 उपभोक्ताओं ने ही पंजीकरण कराया है।

    तीन चरण में चलनी है योजना

    वहीं, करीब 72 करोड़ रुपये का बकाया राशि जमा हुई है। योजना तीन चरण में चलनी है। पहला 30 नवंबर व दूसरा चरण 15 दिसंबर को खत्म हो चुका है। अब तीसरा चरण 16 से 31 दिसंबर तक चलेगा।

    अब ब्याज की राशि पर मिलने वाली छूट भी कम हो गई है। ऐसे में विद्युत निगम के सामने अब बकाया बिल वसूलना और मुश्किल होगा। योजना के तहत विद्युत निगम की तरफ से सरचार्ज पर छूट दी जा रही है। यह श्रेणीवार उपभोक्ताओं के लिए अलग-अलग है। इसके साथ ही इस बार विद्युत निगम ने पहली बार बिजली चोरी के जुर्माने में भी छूट दी है।

    31 दिसंबर से पहले करना होगा भुगतान

    इसमें चोरी के मामलों के जुर्माने का एकमुश्त भुगतान करने पर छूट दी जा रही है। उसमें एकमुश्त और किस्त का भी विकल्प है, लेकिन 31 दिसंबर से पहले भुगतान करना होगा। बिजली चोरी के मामले में जिले में योजना के शुरू होने के पहले 13220 लोगों पर 95.93 करोड़ रुपये का जुर्माना बकाया था।

    इसमें 80 प्रतिशत बकाया दादरी, जेवर व ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण क्षेत्रों का है। मुख्य अभियंता विद्युत निगम राजीव मोहन ने बताया कि योजना के प्रचार-प्रसार के लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है। घर-घर जाकर भी जागरूक किया जा रहा है। बकाया जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है।