गौतमबुद्ध नगर में 26 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, खराब वायु गुणवत्ता के कारण प्रशासन का फैसला
गौतमबुद्ध नगर में वायु गुणवत्ता के खराब होने के कारण सभी स्कूल 26 नवंबर तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने खराब वायु गुणवत्ता के कारण फिजिकल क्लासेज को मंगलवार तक बंद रखने का फैसला लिया है। बता दें दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के चलते ग्रेप 4 के प्रतिबंध लागू हैं। इस कारण वाहनों की आवाजाही भी राजधानी की तरफ बंद है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर में इन दिनों वायु की गुणवत्ता खराब श्रेणी में है। इसका असर गौतमबुद्ध नगर में भी देखने को मिल रहा है। इस कारण यहां के सभी स्कूल 26 नवंबर तक बंद रहेंगे। नोएडा के जिलाधिकारी ने खराब वायु गुणवत्ता के कारण फिजिकल क्लासेज को मंगलवार तक बंद रखने का फैसला लिया है।
अपडेट जारी...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।