Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माघ मेले में स्नान पर्वों के लिए चलेगी 15 स्पेशल बसें, प्रयागराज व अयोध्या रूट की बसों के मेंटेनेंस पर होगा विशेष फोकस

    Updated: Sun, 28 Jan 2024 03:56 PM (IST)

    Magh Mela प्रतापगढ़ डिपो से 75 बसों का संचालन होता है। लखनऊ कानपुर दिल्ली बस्ती गोरखपुर रायबरेली सुल्तानपुर गोंडा अयोध्या रूट पर बसें चलती हैं। अयोध्या में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम के बाद डिपों से बसों की संख्या बढ़ा दी गई हैं। इस रूट पर 13 बसें चलाई जा रही हैं। प्रयागराज मेें माघ मेला भी शुरू हो गया है। यहां प्रमुख स्नानपर्वों पर स्नानार्थियों का रेला उमड़ेगा।

    Hero Image
    माघ मेले में स्नान पर्वों के लिए चलेगी 15 स्पेशल बसें

    संवाद सूत्र, प्रतापगढ़। Special Buses: माघ मेले में स्नान पर्वाें पर स्नानाथिर्याें को सफर के दौरान दिक्कत नहीं होगी। उन्हें बस में धक्का-मुक्की नहीं करनी पड़ेगी। प्रतापगढ़ डिपो से पर्वों पर 15 स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। परिवहन निगम ने इसकी तैयारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ डिपो से 75 बसों का संचालन होता है। लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, बस्ती, गोरखपुर, रायबरेली, सुल्तानपुर, गोंडा, अयोध्या रूट पर बसें चलती हैं। अयोध्या में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम के बाद डिपों से बसों की संख्या बढ़ा दी गई हैं। इस रूट पर 13 बसें चलाई जा रही हैं। प्रयागराज मेें माघ मेला भी शुरू हो गया है। यहां प्रमुख स्नानपर्वों पर स्नानार्थियों का रेला उमड़ेगा।

    आमतौर पर अमावस्या और बसंत पंचमी पर भीड़ अधिक रहती है। प्रतापगढ़ डिपो से प्रयागराज रूट पर भी यात्रियों का दबाव बढ़ेगा। मौजूदा समय में प्रयागराज रूट पर 25 बसों का संचालन होता है। इसके अलावा 15 बसें और लगाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को सवारी वाहनों के लिए भटकना न पड़े। सुगमता से उन्हें साधन मिल सके। इसके अलावा वर्कशाप पर इन दोनों रूट की बसों के विशेष मेंटेनेंस के लिए निर्देशित किया गया है।

    एआरएम निर्मल कुमार ने बताया कि अयोध्या रूट पर व्यवस्थित ढंग से बसों का संचालन हो रहा है। स्नानपर्वों पर स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। 

    यह भी पढ़ें: महाकुंभ को लेकर मेला प्राधिकरण बोर्ड की बैठक, स्वच्छता के एजेंडे को लेकर कई नियम लागू करने पर सहमति; जुर्माने का भी प्रावधान

    यह भी पढ़ें: महाकुंभ में पांच रुपये में नाश्ता और 10 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन, हर रोज बदलेगा मेन्यू; वर्ष भर किचन संचालन की योजना