Move to Jagran APP

Kumbh Mela 2025 : महानायक अमिताभ ने बताई कुंभ की महिमा, साझा की बचपन की स्मृतियां

यूनेस्को ने भी कुंभ को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर माना है। हमारे पूरे देश के लिए यह गर्व की बात है। इन दोनों वीडियो में शंखनाद के साथ बुला रहा है कुंभ का स्लोगन आता है तो अंत में भी आध्यात्मिक ध्वनि बजती है। वीडियो के बीच में कुंभ मेला 2025 की पट्टी भी चलाई जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर यह वीडियो धीरे धीरे वायरल होने लगा है।

By amarish kumar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 16 Nov 2024 11:10 PM (IST)
Hero Image
अमिताभ बच्चन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। संगम नगरी की गलियों में बचपन बिताने और कुंभ से जुड़ी यादों को अपने हृदय में समेटे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का कुंभ से जुडा वीडियो मेला प्रशासन ने जारी किया है। सूचना विभाग द्वारा जारी किए गए इन वीडियो के जरिए अब लोगों को महाकुंभ का आमंत्रण दिया जा रहा है। कुंभ की यादों को साझा करते हुए अमिताभ महाकुंभ का प्रचार-प्रसार करते दिख रहे हैं। वीडियो शुरू होता है एक पंक्ति के साथ कि बुला रहा है कुंभ

2019 में भी जारी किया गया था वीडियो

 

ऐसा ही वीडियो 2019 के कुंभ में भी जारी किया गया था। तब राज्य सरकार के आग्रह पर अमिताभ ने न केवल निश्शुल्क चार लघु फिल्में बनाई थीं। बल्कि आगे भी कुंभ के प्रचार में हर संभव मदद का वादा किया था। यह वीडियो भी उसी कड़ी का हिस्सा है। पहले वीडियो में अमिताभ कहते हैं.... कुंभ के साथ न जाने कितनी यादें जुड़ी हैं मेरी। मेरा तो बचपन ही बीता है प्रयागराज में।

सुबह-सुबह चार बजे उठकर पहुंच जाते थे संगम में स्नान करने। पहले त्रिवेणी की मिट्टी को शरीर पर लगाया और फिर लगाई डुबकी। मंत्र तो पता नहीं होते थे, लेकिन होठों से बुदबुदाते जरूर थे। पांटून पूल देखकर सोचते थे कि इसे बनाया कैसे होगा, इतने सारे लोगों का भार कइसे उठाय लेता है, अब बड़े हुए तो इसका साइंस समझ में आया। सचमुच अद्भुत होता है कुंभ....।

'मुझे दो-तीन बार कुंभ जाने का सौभाग्य मिला'

वहीं दूसरे वीडियो में बिग बी बताते हैं कि ..... मुझे दो-तीन बार कुंभ जाने का सौभाग्य मिला है। जब-जब गया हूं, वहां से अचंभित होकर ही लौटा हूं। इतने सारे लोग, भक्ति और आस्था के लिए एक साथ, एक जगह, मानवता का यह महोत्सव सचमुच अद्भुत होता है।

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

आपको पता है यूनेस्को ने भी कुंभ को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर माना है। हमारे पूरे देश के लिए यह गर्व की बात है। इन दोनों वीडियो में शंखनाद के साथ बुला रहा है कुंभ का स्लोगन आता है तो अंत में भी आध्यात्मिक ध्वनि बजती है। वीडियो के बीच में कुंभ मेला 2025 की पट्टी भी चलाई जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर अब यह वीडियो धीरे धीरे वायरल होने लगा है।

यह भी पढ़ें : 'बुर्के में छिपकर पीड़ित महिलाओं से की मुलाकात', जागरण संवादी में लेखिका नाइश हसन ने अपनी किताब 'मुताह' से किया खुलासा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।