Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atal Bus Service: प्रयागराज से इन शहरों के लिए फिर से शुरू हुई अटल बस सेवा, यहां देखें किराए की पूरी सूची

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 12:25 PM (IST)

    प्रयागराज डिपो में इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन बनने से यात्रियों को राहत मिली है। अब सुल्तानपुर विंध्याचल ऊंचाहार और खागा जैसे शहरों के लिए अटल बस स ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रयागराज से फिर शुरू हुई अटल बस सेवा। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। प्रयाग डिपो राजापुर में इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। अब यहां बसें चार्ज हो सकेंगी। इससे परिवहन निगम अपनी ई अटल बस सेवा को प्रयागराज के आसपास के छोटे शहरों और कस्बों तक विस्तारित करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रायल के तौर पर इसकी शुरुआत भी कर दी गई है। यह सेवा उन शहरों के लिए मिलेगी, जो प्रयागराज से 100 किलोमीटर या उससे कम दूरी पर स्थित हैं। यूपी रोडवेज ने इस सेवा के अंतर्गत कुल 24 नई इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करेगा, जिनमें 40 सीटों की क्षमता वाली एसी बसें शामिल हैं।

    पहले चरण में 15 इलेक्ट्रिक बसें ही चलेंगी। अभी यह सुबह छह बजे रवाना होंगी और दिन में केवल एक चक्कर लागएंगी। मई महीने में इनकी समय सारिणी जारी होगी और नियमित संचालन होगा।परिवहन निगम की बस चलाने वाले चालक परिचालक ही इसमें कार्यरत हैं।

    ट्रायल में वह रूट, स्टापेज, बस की गति और सुविधाओं के साथ तालमेल भी बिठाएंगे। इन बसों का संचालन सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, ऊंचाहार, सैनी, गोपीगंज, हंडिया, कुंडा, लालगोपालगंज, खागा, मूरतगंज के लिए होगा। उत्तर प्रदेश रोडवेज ने महाकुंभ के दौरान ई अटल बस सेवा शुरू की थी लेकिन अस्थायी बस अड्डों के बंद होने के बाद यह बसें भी बंद हो गई थी।

    इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर वासियों के लिए खुशखबरी, सिटी इलेक्ट्रिक बस रूट के 39 स्थानों पर बनेंगे बस स्टॉप शेल्टर

    इलेक्ट्रिक बस। जागरण


    बाद में 200 किलोमीटर तक कराएंगी यात्रा

    यूपी रोडवेज की योजना है कि भविष्य में इन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन और भी बड़े शहरों के लिए किया जाएगा। इस सेवा का विस्तार वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, और फतेहपुर जैसे शहरों तक होगा। ई अटल बस सेवा का उद्देश्य न केवल प्रदूषण को कम करना है, बल्कि यात्रियों को एक सुविधाजनक और सस्ते यातायात विकल्प प्रदान करना भी है।

    ये बसें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हैं और एक बार चार्ज होने पर लगभग 200 किलोमीटर तक चल सकती हैं। हालांकि, अभी कुछ शहरों में इन बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन तैयार नहीं हो पाए हैं, जिस कारण फिलहाल इन बसों का संचालन केवल उन स्थानों के लिए किया जा रहा है, जो प्रयागराज से अधिकतम 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।

    इस सीमा के भीतर बसें प्रयागराज में ही चार्ज होकर निकलेंगी और वापस लौट आएंगी। इनमें से प्रतापगढ़ रूट पर पांच बसें, गोपीगंज-हंडिया रूट पर आठ बसें, ऊंचाहार-कुंडा-लालगोपालगंज रूट पर छह बसें और खागा-सैनी-मूरतगंज रूट पर पांच बसें लगाई जाएंगी।

    इसे भी पढ़ें- Pahalgam Attack से डरे पर्यटक, Prayagraj से Jammu के लिए एक ही दिन में कैंसिल हुए 350 से ज्यादा टिकट

    किराया सूची:

    ई अटल बस सेवा के किराए में भी काफी सस्ती दरें रखी गई हैं। इन बसों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को निम्नलिखित किराया देना होगा:

    • सुल्तानपुर: 237 रुपये
    • प्रतापगढ़: 141 रुपये
    • गोपीगंज: 137 रुपये
    • हंडिया: 79 रुपये
    • ऊंचाहार: 192 रुपये
    • कुंडा: 127 रुपये
    •  लालगोपालगंज: 89 रुपये
    • खागा: 196 रुपये
    • सैनी: 130 रुपये
    • मूरतगंज: 72 रुपये

    अटल सेवा से यात्रियों को अधिक सुरक्षित, सस्ती और प्रदूषण रहित यात्रा का अनुभव मिलेगा। यात्रियों बेहतर और सस्ती एसी यात्रा का मौका मिलेगा। प्रयागराज के निकटवर्ती शहरों के बीच कनेक्टिविटी को भी मजबूती मिलेगी। -रविंद्र कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज