प्रयागराज जंक्शन व हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान के नंबर से वॉट्सएप पर आया वॉइस मैसेज; अलर्ट
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह विवाद मामले के पक्षकार आशुतोष पांडेय को फोन पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी में कहा गया है कि देश के बड़े मंदिर सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाई कोर्ट प्रयागराज जंक्शन को बम से उड़ा देंगे। धमकी पाकिस्तान के नंबर से वॉट्सएप पर दी गई है। मामले में जीआरपी प्रयागराज मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह विवाद मामले के पक्षकार आशुतोष पांडेय को फोन पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी में कहा गया है कि देश के बड़े मंदिर, सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाई कोर्ट, प्रयागराज जंक्शन को बम से उड़ा देंगे। धमकी पाकिस्तान के नंबर से वॉट्सएप पर दी गई है।
मामले में जीआरपी, प्रयागराज मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। आशुतोष ने बताया कि कृष्ण जन्मभूमि मामले की हाई कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होनी थी। इसके लिए वह दिल्ली से ब्रह्मपुत्र ट्रेन से प्रयागराज आ रहे थे।
सोमवार देर रात 1:37 से 1:40 बजे अलीगढ़ के पास पहुंचने पर उनके मोबाइल फोन पर पाकिस्तान के नंबर (+93161832314) से वॉइस मैसेज आए और बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
मामले में एसपी जीआरपी प्रयागराज अभिषेक यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर हम मामले की जांच कर रहे हैं। प्रयागराज जंक्शन पर गहन तलाशी अभियान भी चलाया गया है। जीआरपी को अलर्ट पर रखा गया है।गौरतलब है कि आशुतोष पांडेय को इससे पहले भी धमकी मिल चुकी है। बीते गुरुवार को पांडे ने बताया था कि उनके पास बुधवार रात साढ़े नौ बजे पाकिस्तान के नंबर से कॉल आई थी, जिसमें कॉल करने वाले युवक ने उन्हें मंदिर और शाही मस्जिद ईदगाह के चल रहे विवाद में पीछे हटने की धमकी दी। आरोपियों ने कहा था कि यदि 19 नवंबर को हाईकोर्ट में तारीख पर जाने का प्रयास किया तो बम से उड़ा दिया जाएगा।
पीड़ित ने कांधला पुलिस से फोन पर शिकायत की थी। पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई। पीड़ित के अनुसार जनवरी में भी उनको धमकी मिली थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एएसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।आशुतोष पांडेय के विरुद्ध कुर्की की तैयारी
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के विवाद मामले के वादी आशुतोष पांडेय के विरुद्ध कुर्की की तैयारी गोविंद नगर पुलिस कर रही है। कार खरीदने के बाद पैसा न देने के आरोप में पुलिस ने पूर्व में उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। अब उनके विरुद्ध कुर्की की उद्घोषणा का नोटिस उनके शामली के कांधला क्षेत्र स्थित आवास पर बुधवार को चस्पा किया गया। उनके फरार होने के कारण अब पुलिस कुर्की करना चाहती है।