Move to Jagran APP

UPPSC Protest: प्रतियोगी छात्रों ने कसा तंज 'क्या सोचा था बंटेंगे, आपकी चाल में नहीं फंसेंगे'

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) का पीसीएस प्री एक ही दिन में आयोजित करने और आरओ-एआरओ परीक्षा स्थगित कर परीक्षा के प्रारूप पर विचार के लिए एक समिति का गठन करने का निर्णय भी समाधान नहीं निकाल पाया। आंदोलनरत प्रतियोगी छात्रों ने दो टूक कह दिया कि अपने दम पर पहले चरण की विजय प्राप्त की है अब दूसरे चरण का महासंग्राम बाकी है।

By mritunjay mishra Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 15 Nov 2024 09:30 AM (IST)
Hero Image
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट पर प्रदर्शन में प्रतियोगी छात्रों के साथ शामिल छात्राएं। जागरण
राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराने के लिए राजी होने और आरओ-एआरओ की परीक्षा में समिति का पेच फंसाने पर आयोग प्रतियोगी छात्रों के निशाने पर रहा। बोले-क्या सोचा था बटेंगे, नहीं अब यहीं डटेंगे।

आयोग के इस निर्णय के बाद प्रतियोगी छात्रों ने "याचना नहीं अब रण होगा, युद्ध और भीषण होगा।" जैसे पोस्टर लहराते हुए आंदोलन तेज करने का ऐलान कर दिया।

प्रतियोगी छात्र फिरोज सिद्दीकी ने कहा कि जो छात्र आरओ-एआरओ की परीक्षा देता है वह पीसीएस भी देता है। ऐसे में यदि एक परीक्षा को एक दिवसीय किया गया तो दूसरी परीक्षा दो दिवसीय होने से उनको नार्मलाइजेशन के कारण असमान मूल्यांकन झेलना होगा।

इसे भी पढ़ें-PCS (प्री) के लिए 10 किलोमीटर की सीमा के पार भी बनेंगे केंद्र, छात्रों को मिलेगी थोड़ी सहूलियत

लोक सेवा आयोग के बाहर इस तरह विरोध प्रदर्शन करते प्रतियोगी। जागरण


ऐसे में दोनों परीक्षाओं में वन डे-वन शिफ्ट लागू होना चाहिए। प्रतियोगी सुमित वर्मा ने कहा कि आयोग ने छात्रों को बांटने के लिए दोहरा निर्णय लिया, पर वह बंटने नहीं डटने आए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि आयोग का यह निर्णय उनकी समझ से परे है। वह प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन को कम आंक रहे हैं।

लोक सेवा आयोग चौराहे पर छात्रों को रोकने पर बैरिकेडिंग के ऊपर चढ़ कर गुजरते प्रतियोगी। जागरण


इसे भी पढ़ें-PCS (प्री) के लिए 10 किलोमीटर की सीमा के पार भी बनेंगे केंद्र, छात्रों को मिलेगी थोड़ी सहूलियत

सुबह चंद छात्रों को देख हटाने की कोशिश की। अभय सिंह ने कहा कि वह पीसीएस और आरओ-एआरओ दोनों की तैयारी करते हैं। जब सभी ने आंदोलन मिलकर शुरू किया तो खत्म भी मिलकर करेंगे। प्रतियोगी छात्र पिंटू यादव ने कहा कि आरओ-एआरओ की परीक्षा एक दिवस में कराने की मांग को लेकर आंदोलन निर्णय होने तक जारी रहेगा।

लोक सेवा आयोग के बाहर इस तरह विरोध प्रदर्शन करते प्रतियोगी। जागरण


इसे भी पढ़ें- यूपी में कोहरा बढ़ाएगी पुरवा, पारा गिराएगी सर्द पछुआ; पढ़ि‍ए IMD की ताजा रिपोर्ट

छात्र हितों में लिया बड़ा फ़ैसला

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डा. ऋचा सिंह ने कहा कि वन डे-वन शिफ्ट की छात्रों की बड़ी मांग को मानते हुए महत्वपूर्ण फैसला आयोग ने लिया है।

लोक सेवा आयोग के बाहर इस तरह विरोध प्रदर्शन करते प्रतियोगी। जागरण


आयोग का निर्णय स्वागत योग्य

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र ने कहा कि पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा को पूर्व की भांति एक दिन में कराए जाने के निर्णय का स्वागत करती है।

लोक सेवा आयोग के बाहर इस तरह विरोध प्रदर्शन करते प्रतियोगी। जागरण


छात्र शक्ति की हुई है जीत : प्रमोद तिवारी

कांग्रेस नेता व राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने यूपीपीएससी द्वारा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को एक ही दिन कराए जाने के निर्णय को छात्र शक्ति की जीत करार दिया है। उन्होंने कहा कि पहले उप्र लोक सेवा आयोग कल तक यही रट लगा रहा था कि यह फैसला नहीं बदलेगा।

लोक सेवा आयोग के बाहर इस तरह विरोध प्रदर्शन करते प्रतियोगी। जागरण


इसे भी पढ़ें- यूपी में कोहरा बढ़ाएगी पुरवा, पारा गिराएगी सर्द पछुआ; पढ़ि‍ए IMD की ताजा रिपोर्ट

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि उप्र में होने वाले विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव के दबाव में सरकार को छात्रों की जायज मांगों को स्वीकार करना पड़ गया। कहा कि छात्रों ने सत्य के लिए संघर्ष किया। छात्रों के आंदोलन की आंच महाराष्ट्र के साथ देश भर में पहुंच गई।

लोक सेवा आयोग के बाहर इस तरह विरोध प्रदर्शन करते प्रतियोगी। जागरण


...जज्बे ने दिलाया न्याय प्रयागराज

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा कि सरकार के तानाशाही रवैए से ईमानदारी पूर्वक लड़ने के जज्बे ने प्रतियोगी छात्रों को न्याय दिलाया। कहा कि एक दिन पहले ही सांसद उज्ज्वल रमण सिंह, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्र के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा गया था। मांग की गई थी कि प्रतियोगी परीक्षाओं से नार्मलाइजेशन को समाप्त कर पुरानी पद्धति के अधार पर ही परीक्षा कराई जाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।