Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायबरेली से त्रिवेणी की राह होगी सुगम, माघ मेला के लिए इस रूट से चलेंगी स्पेशल बसें

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 02:09 PM (IST)

    रायबरेली से प्रयागराज (त्रिवेणी संगम) के लिए माघ मेला के अवसर पर स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने यह फैसला श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है। इन बसों के चलने से यात्रियों को प्रयागराज पहुंचने में आसानी होगी और समय की बचत होगी।

    Hero Image

    माघ मेला के लिए चलेंगी स्पेशल बसें।

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। दशहरा, दीपावली व छठ के महापर्व के बाद अब डिपो के अधिकारियों का पूरा ध्यान माघ मेले पर है। इस बार उन चौरहों व ग्रामीण तिराहों से बसों का संचालन होगा, जिन पर यात्रियों का अधिक दबाव रहता है। स्नान पर्व के दो दिन पूर्व से ही इन रूट पर सबों का संचालन शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे रूट का सर्वे किया जाएगा। इसके बाद रूट चार्ट तैयार किया जाएगा। इस पहल से स्नानार्थियों को काफी सहूलियत मिलेगी। रायबरली डिपो में कुल 174 बसों का संचालन होता है। दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, सुल्तानपुर सहित कई रूट पर बसें चलती है।

    इसके अलावा इन जिलों से रोडवेज बसें भी जिले से होकर गुजरती है। दशहरा , दीपावली , छठ का महापर्व बीत जाने के बाद अब डिपो के अफसरों का पूरा ध्यान माघ मेले पर है। प्रयागराज में 2026 में लगने वाला माघ मेला पौष पूर्णिमा के साथ तीन जनवरी से शुरू होगा।

    14 जनवरी को मकर संक्राति, 18 जनवरी को मौनी अमावस्या, एक फरवरी बसंत पंचमी और 15 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान पर्व है। देश विदेश से यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। रायबरेली से भी लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए मैजिक, बोलेरो सहित निजी साधन या फिर ट्रेन व रोडवेज बस से प्रयागराज जाते है।

    निर्धारित रूट के साथ ही डिपो के अफसरों का ध्यान उन ग्रामीण रूटों पर भी रहेगा। जहां से सवारियां निकलती है। इन रूटों का सर्वे किया जाएगा। ऐसे चौराहों, तिराहों की सूची तैयार की जाएगी, जहां से यात्रियों के निकलते हैं। स्नान पर्व के दौरान ऐसे स्थानों से बसों का संचालन किया जाएगा, ताकि आमदनी पर भी इसका असर दिखेगा।

    क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि माघ मेले के दृष्टिगत बसों के संचालन की रूपरेखा तैयार की जा रही है, ताकि स्नानार्थियों को बस सेवा का लाभ मिल सके। इसको लेकर सर्वे टीम लगाकर कराया जा रहा है।