रामपुर में रामलीला मंच पर अश्लील डांस के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, खूब हुआ हंगामा
नृत्य प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड के सुल्तानपुर पट्टी निवासी कुछ युवक भी नृत्य का आनंद ले रहे थे। मुहल्ले के कुछ युवक भी नृत्य के दौरान मौजूद थे। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे से मारपीट करने लगे। हंगामा देख रामलीला मैदान में बैठे दर्शकों में भगदड़ मच गई।
संवाद सूत्र, मसवासी। रामलीला के मंच पर अश्लील नृत्य के प्रदर्शन के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान रामलीला मैदान में भगदड़ मच गई। मामले की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारितत हो रही है।
गंगा कटरी में जांच करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम
कछला : नगर पंचायत कछला क्षेत्र से सटे ग्राम चंदनपुर की गंगा कटरी में पिछले कई दिनों से जंग छिड़ी हुई है। अगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो जंग एक बड़ा रूप ले सकती है। क्योंकि दबंग इतने सक्रिय हैं पिछले दो दिन से जबरदस्ती चंदनपुर की गंगा कटरी में सरकारी जमीन को जबरदस्ती ट्रैक्टर चलवा रहे हैं। जिसका चंदनपुर के ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर जगह-जगह इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया था।
सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा खुलेआम जमीन जोतने का वीडियो प्रसारित होने पर काफी चर्चा रही। दैनिक जागरण ने रविवार को प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसका संज्ञान लेकर रविवार को चंदनपुर की गंगा कटरी में तहसीलदार जांच पड़ताल करने पहुंचे।
वहां करीब 15 मिनट रुक कर जांच पड़ताल की। उसके बाद वापस चले आए। इसके बाद से दबंगों में खलबली मची हुई है। चंदनपुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि चंदनपुर गांव में हल्का में तैनात लेखपाल रमेश चंद्र वर्मा गांव में किसी का भी व्यक्ति का फोन रिसीव नहीं करते हैं, जिससे लोगों में नाराजगी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।