'सत्ता में आने पर आजम खां पर लगे झूठे मुकदमे हटाए जाएंगे', जब अचानक रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव
आजम खान पर लगे मुकदमों पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान पर झूठे मुकदमे लगाए गए हैं। अखिलेश ने कहा कि जब वह सत्ता में आएंगे तो उनपर लगे झूठे मुकदमों को हटवाएंगे। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई संविधान को बचाने की है और तब तक जारी रहेगी जब तक भाजपा को यूपी और दिल्ली से नहीं हटा दिया जाएगा।
जागरण संवाददाता, रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता में आने पर आजम खां पर लगे झूठे मुकदमे खत्म किए जाएंगे। सपा मुखिया सोमवार को रामपुर आए और आजम खां के आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी डाक्टर तजीन फात्मा और बेटे अदीब आजम से मुलाकात की।
यह लड़ाई संविधान बचाने की है : अखिलेश
करीब आधे घंटे तक हुई बातचीत के बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की। कहा कि संविधान बचाने की लड़ाई जारी है और यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक भाजपा लखनऊ और दिल्ली से नहीं हटा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी समाजवादी पार्टी आजम खां के साथ है। हमें पूरी उम्मीद है की अदालत से इंसाफ मिलेगा। इस दौरान उनके सांसद साथ सांसद मौलाना मोहिब्बुल्लाह और विधायक नसीर खां भी रहे।
हमारे मुख्यमंत्री को अंग्रेजी नहीं आती : अखिलेश यादव
रामपुर आने से पहले अखिलेश यादव ने मुरादाबाद जिले के कुंदरकी में जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए की रणनीति ने भाजपा को चारों खाने चित कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग नकारात्मक राजनीति करते हैं। अखिलेश ने कहा हमारे मुख्यमंत्री जी को अंग्रेजी नहीं आती है।इसीलिए उन्होंने पीडीए का फुलफॉर्म ही गलत निकाल दिया। यह अल्पसंख्यक, दलितों से नफरत करते हैं। किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए आगे कहा किसानों को डीएपी नहीं मिल रही है। बिजली की बात कभी नहीं करते हैं तथा मीटर लगाकर बिजली महंगी कर दी गई है।
अखिलेश बोले- यूपी से भाजपा जाएगी
बता दें कि कुंदरकी में उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के समर्थन में अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि सुना है यहां भाजपा का प्रत्याशी टोपी पहनकर वोट मांग रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को पता चल गया है कि यहां टोपी वालों का वोट है। इसलिए इनका प्रत्याशी भेष बदलकर वोट मांग रहा है। जिनके पास वोट होते हैं उन्हें भेष बदलने की जरूरत नहीं पड़ती।इतना ही नहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी तीखे जुबानी प्रहार किए। जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश से ही भाजपा का उदय हुआ था, लेकिन यह भी सच है कि उत्तरप्रदेश से ही भाजपा का सफाया भी होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।