Murder in Saharanpur: खेत से लौट रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार
Saharanpur News सहारनपुर के तीतरों क्षेत्र के बरसी गांव में खेत से चारा लेकर लौट रहे युवक अंकुश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। मृतक ने ठेके पर जमीन ले रखी थी। पुलिस ने रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई है।

संवाद सूत्र, जागरण, तीतरों (सहारनपुर)। तीतरों क्षेत्र के गांव बरसी में खेत से चारा लेकर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।
बरसी गांव निवासी अनुसूचित जाति के 25 वर्षीय अंकुश पुत्र राजेंद्र ने ठेके पर जमीन ले रखी थी। बुधवार सुबह अंकुश खेत से चारा लेने गया था। लौटते समय ठोल्ला और बरसी गांव के बीच रास्ते में बदमाशों में अंकुश को गोली मार दी। आसपास खेत में काम कर रहे लोगों ने अंकुश के स्वजन को घटना की जानकारी दी।
स्वजन उसे नानौता सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेने साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। एसपी देहात सागर जैन और सीओ शशि प्रकाश शर्मा ने भी घटना को लेकर अंकुश के स्वजन से बातचीत की। पुलिस रंजिश के चलते हत्या किए जाने की आशंका जता रही है।
यह भी पढ़ें- Saharanpur: 12 साल की छात्रा का अपहरण होते देख बदमाशों से भिड़े क्लासमेट, पिटाई के बाद भी किया मुकाबला और...
हिस्ट्रीशीटर पांच भाइयों समेत छह दे रहे जान से मारने की धमकी
देवबंद (सहारनपुर)। रणखंडी गांव निवासी मनोज राणा ने गांव के ही पांच भाइयों समेत छह लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। मनोज ने एसएसपी को भेजे पत्र में कहा है कि आरोपित हिस्ट्रीशीटर हैं और कई मामलो में इनके खिलाफ मुकदमें दर्ज हैं। रंजिश के चलते आरोपित उसे तरह तरह की धमकी दे रहे है। उसे परिवार व स्वयं की जान और माल का खतरा बना हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।