Sambhal News: सांड ने किसान को पटककर मार डाला, चीख-पुकार सुनकर लाठी-डंडे लेकर दौड़े लोग
संभल में 18 वर्षीय विपिन सैनी पर खेत में कीटनाशक छिड़कते समय साड़ ने हमला कर दिया। गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना से परिवार में शोक छा गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बेसहारा पशुओं की समस्या के समाधान की मांग की है क्योंकि ये पशु न केवल फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि अब जानलेवा हमले भी करने लगे हैं।
संवाद सहयोगी, संभल। कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव चाचू नागल में खेत पर आलू की फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे 18 वर्षीय युवक पर अचानक साड़ ने हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य किसानों ने देखा तो मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडों से दौड़ाकर साड़ को वहां से भगाया और घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घाेषित कर दिया। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव चाचू नागल निवासी विपिन सैनी (18) पुत्र शंकर सैनी अपने खेत में आलू की फसल कर रखी है। शनिवार की सुबह विपिन अपने खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे थे, तभी भटकता हुआ एक साड़ खेत में आ गया और अचानक हमलावर हो गया। साड़ ने विपिन को बचने तक का मौका नहीं दिया और अपने सींगों से उठाकर जमीन पर पटकना शुरू कर दिया।
विपिन सैनी का फाइल फोटो। स्रोत स्वजन
विपिन की चीख पुकार सुनकर दौड़े अन्य किसान
विपिन की चीख पुकार सुनकर अन्य किसानों ने देखा तो लाठी-डंडे लेकर मौके की ओर दौड़े। साथ ही विपिन को बमुश्किल साड़ के हमले से बचाया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। स्वजन और किसानों ने उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद स्वजन में मातम छा गया है। उनकी मौत से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।पशुओं का आतंक ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या
पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, ग्रामीणों ने प्रशासन से बेसहारा पशुओं की समस्या का समाधान करने की मांग की है। उनका कहना है कि इन पशुओं का आतंक ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है। किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ - साथ अब ये जानलेवा हमले भी करने लगे हैं। उनका कहना है कि प्रशासन इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है।
ये भी पढ़ें - गरीबों को ठंड से बचाने में जुटी यूपी सरकार, बंटेंगे कंबल; CM Yogi ने जिलाधिकारियों को सौंपा नया काम
UP Board Exam Date 2025: यूपी बोर्ड वालों के लिए जरूरी खबर! महाकुंभ की वजह से परीक्षा में होगी देरी
बरेली: ट्रक की टक्कर से 20 मीटर हवा में उछले पुलिसवाले, पांच-छह बाइक सवारों को भी रौंदा; बोरियां हटा ढूंढे गए लोग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।