Sambhal News: मानसिक रूप से परेशान युवक ने फंदे से लटककर दी जान
संभल के असमोली क्षेत्र में एक युवक शक्तिमान का शव उसके कमरे में लटका मिला। परिजनों के अनुसार वह कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। शक्तिमान मिलनसार स्वभ ...और पढ़ें

संसू, ओबरी (संभल)। असमोली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर कलां गांव निवासी शक्तिमान (30) का शव मंगलवार सुबह कमरे में छत के कुंडे से फंदे के सहारे लटका मिला। स्वजन ने उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों के अनुसार, शक्तिमान स्वभाव से मिलनसार था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान था और चुप-चुप रहने लगा था। परिवार वालों ने सुबह करीब 10 बजे मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। इस मामले में चौकी प्रभारी मोहित चौधरी ने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं मिली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।