Move to Jagran APP

योगी सरकार के बुलडोजर एक्‍शन ने यूपी के इस शहर में ला द‍िया भूचाल, अधि‍कार‍ियों की चेतावनी से मचा हड़कंप

चंदौसी नगर पालिका के ईओ का चार्ज संभालने के बाद डिप्टी कलक्टर विनय मिश्रा द्वारा शुरू की गई अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई ने शहर में भूचाल ला दिया है। मंदिरों और कब्रिस्तान की दीवारों को ध्वस्त कराने के साथ ही बदायूं चुंगी तिराहा से भैतरी रेलवे फाटक तक सड़कों के दोनों ओर बने मकान व दुकानों को हटा द‍िया गया। तहसील चौराहे के आसपास से पक्के निर्माण ध्वस्त कराए गए।

By Om Prakash Shankhdhar Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 14 Nov 2024 04:25 PM (IST)
Hero Image
चंदौसी में स्टेशन रोड पर ध्वस्त किया गया अवैध निर्माण।- जागरण
जागरण संवाददाता, चंदौसी। यूपी के चंदौली अत‍िक्रमण के खि‍लाफ बुलडोजर की कार्रवाई छठे द‍िन भी जारी रही। सुबह से लेकर देर शाम तक अवैध निर्माण ध्वस्त करने का सिलसिला रोज की तरह ही जारी रहा। रेलवे स्टेशन के गेट पर स्थित जिन दुकानों को तोड़ने के आदेश एक साल पहले ही हो गए थे, लेकिन रेलवे अफसर उन्हें तोड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सके, बुधवार की शाम उन पर भी बुलडोजर चलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इन दुकानों को दिन में ही खाली करा दिया गया था। इसके साथ ही फव्वारा से स्टेशन रोड पर नाले के ठीक ऊपर बनी दुकानों को ध्वस्त कराया गया। शहर में कई स्थानों पर दिनभर तोड़फोड़ की कार्रवाई चलती रही।

चंदौसी नगर पालिका के ईओ का चार्ज संभालने के बाद डिप्टी कलक्टर विनय मिश्रा द्वारा शुरू की गई अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई ने शहर में भूचाल ला दिया है। मंदिरों और कब्रिस्तान की दीवारों को ध्वस्त कराने के साथ ही बदायूं चुंगी तिराहा से भैतरी रेलवे फाटक तक सड़कों के दोनों ओर बने मकान व दुकानों को हटाने के साथ ही तहसील चौराहे के आसपास से पक्के निर्माण ध्वस्त कराए गए और पावर हाउस रोड को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है।

नाले में कराए गए निर्माण पर भी बुलडोजर चला

अब शहर के अंदर यह अभियान शुरू हो चुका है। इस क्रम में बुधवार को फव्वारा चौराहे के आसपास तोड़फोड़ की कार्रवाई चलती रही। इसके साथ ही एक अधिवक्ता द्वारा स्टेशन रोड पर स्थित नाले में कराए गए निर्माण पर भी बुलडोजर चला दिया गया। लोगों को लगातार चेतावनी दी जा रही है कि वह खुद ही अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा प्रशासन उसे तोड़ने के साथ ही जुर्माना भी वसूल करेगा।

चंदौसी रेलवे स्टेशन का होना है कायाकल्प

बता दें कि भारत सरकार की अमृत स्टेशन योजना के तहत चंदौसी रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का कार्य चल रहा है। इसके लिए डेढ़ वर्ष पूर्व ही स्टेशन के मुख्य द्वार पर रेलवे की भूमि में बनी दुकानों को तोड़ना प्रस्तावित कर दिया गया था, लेकिन रेलवे के अधिकारी इन दुकानों को हटवाने का साहस नहीं जुटा सके थे। तहसील व पालिका प्रशासन से पत्राचार का खेल चलता रहा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब डिप्टी कलेक्टर ने इन दुकानों को ध्वस्त कराने का निर्णय लेते हुए बुधवार की शाम तक इन्हें खाली करने के निर्देश दुकानदारों को दिए थे।

कुछ लोगों ने तो दुकानें खाली कर दीं, लेकिन एक दो दुकानदार शटर डालकर चले गए। इनपर भी बुलडोजर चलाए जाने की योजना है। इसके साथ ही नखासा क्षेत्र में जिन लोगों ने रेलवे ट्रैक की ओर अपने आवासों के दरवाजे निकाल लिए थे, उन्हें तत्काल बंद करने के आदेश भी दिए गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।