बाइक को बनाया टेंपो! मेला देखने निकले परिवार के आठ लोग, लाठी-रजाई और बाल्टी भी साथ में; Video
शाहजहांपुर के मिर्जापुर क्षेत्र में ढाई घाट मेले के दौरान एक बाइक पर पति-पत्नी और छह बच्चों समेत आठ लोग सवार मिले। पुलिस ने वाहन को रोककर यातायात नियमों की अनदेखी पर चेतावनी दी। दंपति ने आर्थिक तंगी का हवाला देकर माफी मांगी जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। नवंबर को यातायात जागरूकता माह के रूप में मनाने के बावजूद ऐसे नियम उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं।
शाहजहांपुर
बाइक को बनाया टेंपो 8 लोग सवार
एक बाइक पर सवार थे 8 लोग, लाठी, रजाई, गद्दा और बाल्टी भी साथ में थी, पुलिस ने रोका और जाने दिया!!@Uppolice @shahjahanpurpol pic.twitter.com/dkuPTU9MFU
— Gaurav Dixit (@GauravKSD) November 15, 2024
आठ लोग थे एक बाइक पर
बाइक से बना जुगाड़ वाहन पेड़ से टकराया
वहीं दूसरी ओर, ये खबर भी सामने आई है कि गुरुवार की देर शाम गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में मेरठ-बदायूं हाईवे पर गांव हिमांयुपुर के पास मोटरसाइकिल का बना जुगाड वाहन किसी अन्य वाहन की साइड लगने के बाद खंदक में गिरकर पेड़ से जा टकराया। जिसमें सवार महिला समेत सात लोग घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य गुन्नौर केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने चार की गंभीर हालत देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया।
चीख पुकारसुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने खंदक में गिरे लोगों को उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया। धनारी थाना के गांव बहीपुर निवासी परिवार बच्चों व महिला समेत मोटरसाइकिल से बने जुगाड़ वाहन में सवार होकर थाना जुनावई के गांव दिल्ली सुकेला में रिश्तेदारी में शादी होने के चलते भात नोतने के लिए गए थे।गुरुवार को शाम सभी जुगाड़ वाहन से घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव हिमांयुपुर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने जुगाड़ बाहन में साइड मार दी। जिसमें जुगाड़ वाहन अनियंत्रित होकर खंदक में खड़े पेड़ से टकरा गया।
जिसमें सवार रामवती पत्नी रामेश्वर, बंदना पुत्री राजेश, रमेश पुत्र बहोरी, किशन कली पत्नी रमेश, सरोज पत्नी हरीराम, नेमबती पत्नी वीरेश निवासीगण गांव बहीपुर थाना धनारी व रूपवती पत्नी भूप सिंह, गांव बाघऊ थाना गुन्नौर समेत घायल हो गए। जिसमें घायल रमेश, सरोज, किशनकली, रूपवती की गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देने के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया। घटना के बाद मौके पर घायलों के स्वजन और पुलिस भी पहुंच गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।