Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: शाहजहांपुर में अचानक छाया घना कोहरा, विजिबिजिटी हो गई बेहद कम

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 09:36 AM (IST)

    Weather Update: शाहजहांपुर में मौसम ने फिर करवट ली है, बुधवार सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है जिससे दृश्यता 20 मीटर से भी कम हो गई है। बादलों के कारण गल ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    Weather Update: कोहरा।

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    जासं, शाहजहांपुर : Weather Update: मौसम का मिजाज फिर से बदल गया। बुधवार सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। जिस कारण दृश्यता घटकर 20 मीटर से भी कम रह गई है। बादल छाए हुए हैं, जिस कारण गलन भी बढ़ी हुई है। पिछले चार दिनों से चटख धूप निकल रही थी, जिस कारण अधिकतम तापमान में सात से आठ डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई थी। हालांकि न्यूनतम पारा पांच डिग्री सेल्सियस से कम था।

    मौसम ने मारी पलटी, छाया घना कोहरा

    बुधवार को बादल व कोहरे के कारण यह बढ़कर छह से ऊपर हो गया। गन्ना शोध परिषद के मौसम अनुभाग के विज्ञानी डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि पछुआ हवा चलने के कारण कोहरे का प्रभाव है। उन्होंने बताया कि हवा का वेग अधिक है। ऐसे में दोपहर में बादल छंट सकते हैं, जिससे आसमान साफ हो सकता है।