Meta ने भेजा अलर्ट, 15 मिनट में पुलिस ने पहुंचकर बचाई युवक की जान; नींद की गोलियां खाकर इंस्टा पर डाला था Video
Shahjahanpur News एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया और उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। मेटा कंपनी ने इस वीडियो को देखकर उत्तर प्रदेश पुलिस को अलर्ट किया जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को बचा लिया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत अब ठीक है।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। परिवार में विवाद होने पर युवक ने नींद की अधिक मात्रा में गोलियां खाते हुए अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। पुलिस महानिदेशक कार्यालय में इंटरनेट मीडिया सेल को मेटा कंपनी की ओर से अलर्ट मिलने पर महानिदेशक प्रशांत कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एसटीएफ कंट्रोल रूम को अलर्ट किया।
यहां जानकारी मिलने के 15 मिनट के अंदर ही पुलिस युवक तक पहुंच गई। उसके अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत अब ठीक है। कटरा क्षेत्र के एक मुहल्ले में रहने वाले 20 वर्षीय युवक ने नींद की गोली का ओवरडोज खाकर आत्महत्या करने संबंधी
वीडियो इंस्टाग्राम पर गुरुवार रात अपलोड किया था। 11 बजकर पांच मिनट पर मेटा कंपनी की तरफ से पुलिस महानिदेशक कार्यालय स्थित इंटरनेट मीडिया सेंटर को ई मेल के जरिए अलर्ट मिला तो डीजीपी के अलर्ट पर तत्काल कार्रवाई के निर्दैश दिए गए।
पुलिस की मीडिया सेल को मिली सूचना
युवक की लोकेशन ट्रेस करके यहां पुलिस की मीडिया सेल को रात 11 बजकर 17 मिनट पर सूचना दी गई। जिसके बाद 15 मिनट के अंदर ही पुलिस युवक के घर पहुंची तो उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। उसको सीएचसी ले जाया गया। युवक ने बताया कि स्वजन से कामकाज को लेकर डांट फटकार की वजह से भावावेश में आकर वह आत्महत्या करना चाह रहा था, इसलिए उसने नींद की गोली का ओवरडोज खा लिया था और दवा खाते समय का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।
पुलिस ने उसकी काउंसिलिंग की। जिस पर उसने भविष्य में ऐसी गलती नही करने का आश्वासन दिया गया। स्वजन ने भीा बेटे की जान बचाने के लिए पुलिस का आभार जताया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।