Move to Jagran APP

UP Police : यूपी में पुलिस का गजब हाल- 15 साल बाद दर्ज हुआ ट्रांसफार्मर चोरी का मामला

गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र में मालैंडी स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि ग्राम कल शिकारपुर के उपभोक्ता ओमबीर पुत्र नाहर सिंह ने आइजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उनका 25 केवी का ट्रांसफार्मर 2009 में चोरी होने का आरोप लगाया था। अब करीब 15 साल बीतने के बाद इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

By Akash Sharma Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 16 Nov 2024 02:53 PM (IST)
Hero Image
कोर्ट के आदेश पर गढ़ीपुख्ता थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट
संवाद सूत्र, गढ़ीपुख्ता (शामली) मांलैंडी गांव से साल 2009 में 25 केवी का ट्रांसफार्मर चाेरी हुआ था। तब ऊर्जा निगम ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया था। अब ऊर्जा निगम की ओर से कोर्ट के आदेश पर 15 साल बाद ट्रांसफार्मर चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

साल 2009 का है मामला 

गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र में मालैंडी स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि ग्राम कल शिकारपुर के उपभोक्ता ओमबीर पुत्र नाहर सिंह ने आइजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उनका 25 केवी का ट्रांसफार्मर 2009 में चोरी होने का आरोप लगाया था। चोरी के मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा प्राथमिक दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे।

जुलाई 2024 को किया गया निरीक्षण

करीब 15 वर्ष बाद इस संबंध में चोरी की घटना का निरीक्षण जुलाई 2024 को किया गया। मौके पर दो खंभों का जोड़ा खड़ा हुआ है,लेकिन वहां पर कोई ट्रांसफार्मर मौजूद नहीं था। अवर अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई गई तो उन्होंने भी ट्रांसफार्मर 15-16 वर्ष पूर्व चोरी होने की बात कही। कहा कि उपभोक्ता के ट्रांसफार्मर चोरी होने की एफआईआर 2009 में दर्ज न होने के कारण संयोजन ऊर्जीकृत नहीं हो सका।

प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नहीं दर्ज की चोरी की रिपोर्ट

इस संबंध में थाना गढ़ीपुख्ता में जुलाई 2024 को ट्रांसफार्मर चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शामली को भी अगस्त 2024 में एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र रजिस्ट्री डाक से प्रेषित किया। विभाग ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके कारण विद्युत विभाग आगे की कोई कार्रवाई नहीं कर सका। इसके बाद विभाग को न्यायालय का सहारा लेना पड़ा, जिनके आदेश के बाद थाना गढ़ीपुख्ता में ट्रांसफार्मर चोरी की अज्ञात में एफआईआर दर्ज की गई। अब विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।