Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Lok Sabha Election Voting: मुस्लिम बाहुल्य में अधिक तो जाट बहुल्य क्षेत्र में हुआ कम मतदान, मतदाताओं में झलकी नाराजगी

Lok Sabha Election Voting कैराना लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में मतदान होने के नाते प्रत्याशियों के भविष्य पर मतदाताओं का निर्णय ईवीएम में बंद हो चुका है। थानाभवन विधानसभा क्षेत्र में मतदान कुल 56.51 प्रतिशत पर ही सिमट कर रह गया। क्षेत्र में ठाकुर व बाहुल्य क्षेत्रों में मतदान बहुत कम रहा तो कुछ बूथों पर सामान्य हुआ।

By abhishek kaushik Edited By: Swati Singh Updated: Fri, 26 Apr 2024 07:07 PM (IST)
Hero Image
मुस्लिम बाहुल्य में अधिक तो जाट बहुल्य क्षेत्र में हुआ कम मतदान, मतदाताओं में झलकी नाराजगी

शोकेंद्र, थानाभवन। कैराना लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में मतदान होने के नाते प्रत्याशियों के भविष्य पर मतदाताओं का निर्णय ईवीएम में बंद हो चुका है। थानाभवन विधानसभा क्षेत्र में मतदान कुल 56.51 प्रतिशत पर ही सिमट कर रह गया। जिसमें सबसे अधिक मतदान कादरपुर गांव के बूथ पर 81.62 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे कम मतदान मरूखेड़ी गांव के बूथ पर मात्र 29.96 प्रतिशत पर हुआ।

थानाभवन विधानसभा सीट पर 56.51 प्रतिशत मतदान होने से यह तो स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कहीं ना कहीं मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह नहीं था। कहीं पार्टियों द्वारा चुने गए प्रत्याशियों को लेकर भी मतदाताओं में नाराजगी झलकती दिखी।

मतदाताओं ने निभाया अपना कर्तव्य

क्षेत्र में ठाकुर व बाहुल्य क्षेत्रों में मतदान बहुत कम रहा तो कुछ बूथों पर सामान्य हुआ। वहीं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के बूथों पर मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर मतदान कर अपने कर्तव्य को निभाया। विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान कादरपुर 81.62 प्रतिशत रहा। यहां पर 506 में से 413 मतदाताओं ने मत डाले। यह बूथ दलित समाज बाहुल्य हैं। वहीं मरगुबगढ़, टपराना, गुज्जरपुर, भैसानी आदि मुस्लिम बाहुल्य मतदाताओं ने जमकर मतदान करते हुए 70 से 80 फीसदी मतदान किया।

यहां हुआ सबसे कम मतदान

वहीं सबसे कम मतदान का तमगा मारू खेड़ी के बूथ 141 को मिल रहा है, जिसमे मात्र 29.96 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा भैंसवाल, हाथी करोदा, ताना, बाबरी आदि पर बूथ ठाकुर अथवा जाट समाज के मतदाताओं की उदासीनता के चलते 40 फीसदी को भी पर नहीं कर सके।

कम पड़े वोट

वहीं थाना भवन के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के गृह मतदान केंद्र के पांच बूथों में एक बूथ 165 पर भी कम मतदान 39.46 प्रतिशत मतदान हुआ । जिसमें 778 में मात्र 307 मत डाले गए। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के ग्रह वार्ड पर लगने वाले मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय नंबर एक पर कुल पांच बूथ बनाए गए थे। जिसमे स्वयं मंत्री के बूथ संख्या 166 में 620 मतों में से 411 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान करने वाले बूथ

  • कादरपुर का 81.62 प्रतिशत
  • मरगुबगढ़ 80.09,
  • टपराना 76.59,
  • गुज्जरपुर 76.14,
  • भैसानी के 148 बूथ पर 75.98,
  • पालथेड़ी के बूथ 23 पर 74.91 प्रतिशत

नोट.. ये सभी बूथ मुस्लिम बाहुल्य मतदाताओं के केंद्र है।

सबसे कम मतदान करने वाले बूथ

  • मरूखेड़ी के बूथ 141 में 29.96 प्रतिशत
  • भैंसवाल के बूथ 224 पर 36.37,
  • हाथी करोदा के 324 पर 36.89,
  • ताना के 68 पर 38.80,
  • बाबरी के बूथ 302 पर 39.12,
  • भैंसवाल के 220 पर 39.97 प्रतिशत मतदान हुआ।

ये सभी बूथ ठाकुर व जाट समाज के मतदाताओं के है।

यह भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: यूपी की 8 सीटों पर शाम 5 बजे तक 52.74 फीसदी मतदान

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें